चीनी झड़प में घायल जवान के पिता ने राहुल गांधी को दिखाया आईना, शाह ने भी कहा बंद करें ओछी राजनीति

जवान के पिता के वीडियो को रि-ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

जवान के पिता के वीडियो को रि-ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

अपनी हर ट्वीट पर फजीहत ही करा रहे राहुल गांधी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण सीमा (LAC) पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुई हिंसक झड़प के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोदी सरकार पर लगातार तीखे हमले कर रहे हैं. यह अलग बात है कि सरकार की आलोचना करती हर ट्वीट पर उन्हें मुंह की खानी पड़ रही है. अब हिंसक संघर्ष में घायल जवान के पिता ने उन्हें आईना दिखाते हुए सेना पर राजनीति करने से बाज आने को कहा है. इसी जवान के पिता के वीडियो को रि-ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जम्मू में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जवान के पिता ने की राजनीति न करने की अपील
बीते दिनों गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प में एक घायल भारतीय सैनिक के पिता का वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर जवाब दे रहे हैं. वीडियो में वे कह रहे हैं कि- भारतीय सेना एक मजबूत सेना है और चीन को हरा सकती है. राहुल गांधी इसमें राजनीति न करें... मेरे बेटे ने सेना में लड़ाई लड़ी और सेना में लड़ता रहेगा. राहुल गांधी की ओर से बार-बार उठाए जा रहे सवालों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस वीडियो रि-ट्वीट किया है. साथ ही शाह ने लिखा है कि एक बहादुर सैनिक के पिता का राहुल गांधी को संदेश साफ है. ऐसे समय जब पूरा देश एकजुट है. राहुल गांधी को भी ओछी राजनीति से ऊपर उठना चाहिए. उन्हें भी राष्ट्रहित के साथ मजबूती से खड़े होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः नेपाल को अपने पाले में करने के बाद चीन अब लालच दे रहा बांग्लादेश को

लगातार हमलावर हैं राहुल गांधी
शुक्रवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गलवान में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प को लेकर भारतीय सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि-अब यह स्पष्ट हो गया है कि: 1. गलवान में चीनी हमला पूर्व नियोजित था. 2. भारत सरकार सो रही थी और उसने समस्या से इंकार कर दिया था. 3. इसकी कीमत हमारे शहीद जवानों को चुकानी पड़ी. गौरतलब है कि बीते 15 जून की रात गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सेना की झड़प में चीन के 40 से ज्यादा जवान या तो घायल हुए या मारे गए. वहीं भारत के 20 जवान शहीद हुए थे.

HIGHLIGHTS

  • घायल जवान के पिता ने कहा सेना पर न करें राजनीति राहुल गांधी.
  • अमित शाह ने भी वीडियो को रि-ट्वीट कर दी राहुल को नसीहत.
  • एलएसी पर हिंसक झड़प पर लगातार हमलावर हैं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष.
rahul gandhi amit shah indian-army India China soldier Violence LAC Ladakh Clash Politicise
      
Advertisment