नेपाल को अपने पाले में करने के बाद चीन अब लालच दे रहा बांग्लादेश को

नेपाल को भड़काने के बाद अब वह बांग्लादेश (Bangladesh) को अपने खेमे में करने के लिए आर्थिक प्रलोभनों का सहारा ले रहा है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sheikh Hasina XI Jinping

व्यापार टैरिफ में छूट देकर शेख हसीना सरकार को दिया लालच.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोविड-19 (COVID-19) से जंग में भारत के वैश्विक मंच पर बढ़े कद औऱ दबदबे से घबराया चीन अब हिंदुस्तान को उसके पड़ोसी देशों को भड़का कर चौतरफा घेरने की कोशिश कर रहा है. पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में हिंसक झड़प के बाद ड्रैगन ने अपने नापाक इरादों को अमल में लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. नेपाल को भड़काने के बाद अब वह बांग्लादेश (Bangladesh) को अपने खेमे में करने के लिए आर्थिक प्रलोभनों का सहारा ले रहा है. गौरतलब है कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर भारत-बांग्लादेश संबंधों में कुछ दूरियां आई हैं. चीन (China) इसी बात को भुनाने की कोशिश में है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः चीन के विरोध में पूरी तरह से उतरा CAIT, महाराष्ट्र सरकार से की ये बड़ी मांग

नेपाल को कर चुका है भारत से दूर
चीन की आक्रामक विस्तार नीति का एक पैंतरा यह भी है कि विकासशील और छोटे देशों को कर्ज देकर उन्हें अपने पाले में करो फिर अपनी मनमानी करो. पाकिस्तान औऱ श्रीलंका इसके उदाहरण भर हैं. पाकिस्तान तो चीन के कर्ज के मकड़जाल में आकंठ डूबा है. श्रीलंका भी चीनी इमदाद से बने बंदरगाह के दुष्परिणाम भोग रहा है. नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी को बचाकर वह लगभग इस छोटे देश को अपने खेमे में कर चुका है. यह चीनी प्रभाव का ही कमाल है कि नेपाल ने पिछले दिनों भारतीय इलाकों पर दावा कर कुछ हिस्सों को अपने नक्शे में दिखाया और उसे संसद में पारित कर कानूनी जामा भी पहना दिया है.

यह भी पढ़ेंः पेंशन फंड में पैसा नहीं लगा पाएगा चीन, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

व्यापार टैरिफ में दी छूट
बताते हैं कि बीजिंग प्रशासन ने बांग्लादेश को ऐसे ही कर्ज जाल में फंसाने की कोशिश है. जानकारी के मुताबिक चीन ने बांग्लादेश को व्यापार में टैरिफ छूट का लालच दिया है. शी जिनपिंग सरकार की ओर से कहा गया है कि 5,161 सामान जिनका चीन और बांग्लादेश व्यापार करते हैं उसमें 97 फीसदी तक टैरिफ पर छूट दी जाएगी. बताते हैं कि इस तरह का प्रस्ताव खुद बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार की ओर से जिनपिंग सरकार को दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः PM Modi : भारत की सीमा में नहीं घुसे चीनी सैनिक, हमने सबक सिखाया

झड़प से अगले दिन चीन की मंजूरी
जानकारी मिली है कि बांग्लादेश ने खुद कहा था कि वह कम विकसित देश है इसलिए उसे कुछ रियायत मिलनी चाहिए. भारत से बिगड़ते रिश्तों के बीच चीन 16 जून को इस पर राजी हो गया. फिलहाल एशिया पसेफिक ट्रेड अग्रीमेंट के तहत दोनों देशों के बीच 3,095 सामनों पर ट्रैरिफ फ्री व्यापार होता है. अब बाकी सामान इसी लिस्ट में जुड़ जाएगा. भारत के लिए यह चिंताजनक स्थिति है, क्योंकि अब तक बांग्लादेश भारत के करीब रहा है. हालांकि संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर दोनों देशों के बीच रिश्ते थोड़े तल्ख हो गए हैं.

HIGHLIGHTS

नेपाल-श्रीलंका को भारत से दूर कर चुका है ड्रैगन.
अब बांग्लादेश को अपने पाले में करने की कोशिश में.
बीते दिनों व्यापार टैरिफ में हसीना सरकार को दी छूट.

nepal Narendra Modi Sheikh Hasina china caa Bangladesh Ladakh Xi Jinping
      
Advertisment