भारत में कोरोना का आंकड़ा 62 लाख के पार, 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा नए मामले

भारत में कोरोना वायरस बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 80 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Covid 19

भारत में कोरोना का आंकड़ा 62 लाख के पार, 80 हजार से ज्यादा नए मामले( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

भारत में कोरोना वायरस बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 80 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ भारत में इस घातक वायरस से संक्रमित कुल रोगियों का आंकड़ा 62 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में 11 सौ से अधिक मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब भारत में इस महामारी से मरने वाले रोगियों की कुल संख्या 97 हजार के आंकड़े को पार कर गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'कोरोना', 'सैनिटाइजर' के बाद बच्चे का नाम रखा गया 'महोबा डिपो'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 80,472 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,179 मरीजों मैं अपनी जान गवां दी है. अब भारत के अंदर इस रोग से संक्रमित कुल मरीजों इस संख्या 62 लाख के आंकड़े को पार करके 62,25,764 तक जा पहुंची है. इनमें से फिलहाल कोविड-19 के 9,40,441 सक्रिय मामले हैं, वही 97,497 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: AAP के 22 पार्षद 3 महीने के लिए हुए निलंबित, विरोध में आज करेंगे धरना प्रदर्शन

राहत की बात यह है कि देशभर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 51,87,826 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 29 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,41,96,729 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 10,86,688 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

Source : News Nation Bureau

Coronavirus Pandemic कोरोना संक्रमण Covid 19 in india
      
Advertisment