अभी तक के सबसे बड़े अभ्यास में जुटी Indian Navy, चीन-पाकिस्तान टेंशन में

नौसेना के अनुसार, इस अभ्यास में वह अपने आक्रमण और बचाव, दोनों ही क्षमताओं का आंकलन कर रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Indian Nevy

अब तक के सबसे बड़े अभ्यास में जुटी Indian Navy, टेंशन में चीन-पाक( Photo Credit : https://twitter.com/DefPROMumbai)

बीते साल लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुई झड़प के बाद से ही भारत और चीन के संबंधों में खटास आई हुई है. तमाम कोशिशों और बातचीत के बाद भी दोनों देशों के बीच अभी पूरी तरह से मामला नहीं सुलझा है. इसी बीच भारतीय नौसेना वर्तमान भू-सामरिक वातावरण के संदर्भ में अपनी युद्धक क्षमता का परीक्षण करने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में अभी तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास थिएटर लेवल ऑपरेशनल रेडीनेस एक्सरसाइज (ट्रोपेक्स 21) में जुटी हुई है. फरवरी में तक चलने वाले इस अभ्यास में नौसेना के युद्धपोत के साथ वायुसेना, सेना और भारतीय कोस्ट गार्ड भी शामिल होंगे. जिनमें वायुसेना के लड़ाकू और टोही विमान के साथ-साथ सेना और भारतीय कोस्ट गार्ड के अन्य आधुनिक संसाधन भी हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- चीन के दावों के बीच राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में LAC पर देंगे बयान

नौसेना ने इस युद्धाभ्यास को लेकर बताया कि यह कवायद जनवरी की शुरुआत में शुरू हुई थी जो कि फरवरी के तीसरे सप्ताह तक समाप्त हो जाएगी. नौसेना के अनुसार, इस अभ्यास में वह अपने आक्रमण और बचाव, दोनों ही क्षमताओं का आंकलन कर रही है. ऐसा समुद्री क्षेत्र में राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने और हिंद महासागर में स्थिरता कायम रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

यह अभ्यास ऐसे समय में चल रहा है, जब भारत के संबंध पाकिस्तान के साथ ही चीन से भी बिगड़े हुए हैं. सुरक्षा के तौर पर संभावित खतरे के बीच ट्रॉपेक्स-21 काफी मायने रखता है. इसके अलावा इससे आईओआर और इंडो-पैसिफिक के मामले में भी भारत की भूमिका बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को लगाएंगी पवित्र संगम में डुबकी

नौसेना ने कहा है कि इस अभ्यास में नौसेना की सभी तीन कमान भाग ले रही हैं. साथ ही तीनों सेनाओं की पोर्ट ब्लेयर कमान भी साथ दे रही है. ट्रॉपेक्स-21 अलग-अलग चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जो शांति के समय से लेकर शत्रुता या युद्ध जैसे हालातों के समय नौसेना के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षण का काम करेगा.

पहले चरण में नौसेना ने 12 और 13 जनवरी, 2021 को भारत के पूरे तटीय और द्वीप क्षेत्रों में तटीय रक्षा अभ्यास 'सी विजिल' किया था. 'सी विजिल' की अवधारणा और भौगोलिक विस्तार में देश का पूरा तट और विशेष आर्थिक क्षेत्र शामिल था और इसमें शांति से लेकर युद्धकाल तक की आपात स्थितियों में उत्पन्न हो सकने वाली चुनौतियों की समीक्षा की गई. भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने मुंबई में आतंकी हमले के बाद भारत की तटीय सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कई उपाय किए हैं.

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force INDIA Indian Ocean Indian Navy Biggest Exercise china Indian Navy pakistan indian-army
      
Advertisment