Corona कहर जारीः 24 घंटों में आए 3.94 लाख केस, 3,388 की मौत

वर्ल्डोमीटर के अनुसार शुक्रवार को देर रात तक देश भर में 3.94 लाख रिकार्ड नए मामले सामने आए.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona India

लॉकडाउन के बावजूद थामे नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) जनित संक्रमण की दूसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है. बीते कई दिनों से संक्रमण (Corona Epidemic) के नए मामलों की संख्या प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से ऊपर बनी हुई है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार शुक्रवार को देर रात तक देश भर में 3.94 लाख रिकार्ड नए मामले सामने आए. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 32 लाख के पार पहुंच गई है और कुल संक्रमितों के आंकड़े ने 1.91 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. शुक्रवार को देर रात तक 3,388 लोगों की जान जाने की खबर थी. मृतकों का कुल आंकड़ा 2.11 लाख को पार गया है.

Advertisment

24 घंटे में 3,498 मरीजों की मौत
शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 3,498 मरीजों की मौत हुई थी. राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 90 फीसद से नीचे पहुंच गई है. अब तक 1.56 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस गंभीर होती स्थिति के बीच राहत की बात यह है कि देश में मृत्यु दर 1.1 फीसद है, जो अन्य कई देशों की तुलना में बहुत कम है. देर रात तक के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को जिन 3,388 लोगों की जान गई, उनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र से 828, दिल्ली से 375, उत्तर प्रदेश से 332, कर्नाटक से 217, छत्तीसगढ़ से 269, गुजरात से 173 और राजस्थान से 155 मामले शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः गुजरात के भरूच में कोविड अस्पताल में भीषण आग, 13 की मौत

महाराष्ट्र में मामले घटे, मृतकों की संख्या बढ़ी
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 62,919 नए मामले सामने आए. यह गुरुवार के 66,159 की तुलना में कुछ कम है. हालांकि मृतकों की संख्या शुक्रवार को ज्यादा रही. शुक्रवार को 818 लोगों के मरने का आंकड़ा सामने आया, जबकि गुरुवार को यह संख्या 771 थी. राज्य के लिए राहत की बात यह भी है कि यहां ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही. शुक्रवार को राज्य में 69 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए. वहीं गुजरात में शुक्रवार को 14,605 नए मामले सामने आए. यह राज्य में किसी एक दिन में सामने आई सर्वाधिक संख्या है. 

यह भी पढ़ेंः CM ठाकरे बोले- महाराष्ट्र में सख्त लॉकडाउन की जरूरत नहीं, क्योंकि...

अब तक 15.48 करोड़ से ज्‍यादा टीके  
देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 15.48 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. शुक्रवार को शाम 8 बजे तक एक दिन में 26 लाख से अधिक टीके लगाए गए. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 15,48,54,096 टीके लगाए गए हैं. इनमें 94,10,892 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज और 62,40,077 कर्मियों दोनों डोज जी चुकी हैं. इसी तरह अग्रिम पंक्ति 1,25,48,925 कार्मिकों को पहली डोज और 68,11,824 कार्मिकों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है देश में
  • शुक्रवार देर रात तक सामने आए 3.94 लाख केस
  • महाराष्ट्र-दिल्ली में नहीं थम रहा है कोविड-19 कहर
maharashtra covid-19 महाराष्ट्र INDIA Corona Epidemic corona-virus Steep Surge कोरोना संक्रमण कोविड-19 कोरोनावायरस भारत
      
Advertisment