चीन की मंशा को लेकर भारत चौकन्ना, लद्दाख समेत इन इलाकों में बॉर्डर पर बढ़ाई सेना

चीन की इस हरकत को देखते हुए भारत ने बड़ी संख्या में अपनी सेना इन इलाकों में तैनात कर दी है. इसके साथ ही भारत ने इस इलाके में रिजर्व फौज भी भेजी है.

चीन की इस हरकत को देखते हुए भारत ने बड़ी संख्या में अपनी सेना इन इलाकों में तैनात कर दी है. इसके साथ ही भारत ने इस इलाके में रिजर्व फौज भी भेजी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
lac

चीन की मंशा को लेकर भारत चौकन्ना, लद्दाख समेत यहां बढ़ाई सेना( Photo Credit : PTI)

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पैदा हुए तनाव को लेकर सैन्य स्तर पर बातचीत चल रही है. बावजूद इसके दोनों देशों के बीच स्थिति ठीक नहीं हुई है. चीन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के आसपास अपनी सेना को तैनात कर रखा है. हालांकि कुछ इलाकों से दोनों देशों के सैनिक पीछे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी सेना लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक अपनी मौजदूगी रखी हुई है.

Advertisment

चीन की इस हरकत को देखते हुए भारत ने बड़ी संख्या में अपनी सेना इन इलाकों में तैनात कर दी है. इसके साथ ही भारत ने इस इलाके में रिजर्व फौज भी भेजी है.

एक मीडिया ग्रुप के मुताबिक लद्दाख में चीन ने जो हरकत की है उसे देखते हुए भारत उसपर भरोसा नहीं कर रहा है. चीन की मंशा क्या है, इसका भी कोई पता नहीं है. इस सभी परिस्थितियों को देखते हुए लद्दाख में भारी संख्या में फौज को लगाया गया है. लद्दाख के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी फौज की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें:राज्यसभा चुनावों में सियासी घमासान- कांग्रेस का आरोप, बड़ी रकम प्रदेश में आई, BJP का पलटवार सबूत लाओ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नजदीकी कोर में इन इलाकों में इंफेंट्री के 3 डिविजन और 2 अतिरिक्त ब्रिगेड को तनाव वाले इलाकों में भेजा गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त सेना की तैनाती की गई है.

वही हाल ही में वेस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने इस इलाकों की अग्रिम चौकियों का दौरा किया था. इसके साथ ही फौज को निर्देश दिया था कि वो किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार रहे हैं.

हिमाचल के अलावा उत्तराखंड के सीमाई इलाकों में जैसे गढ़वल और कुमाऊं सेक्टर में फौज की सक्रियता बढ़ा दी गई है. चीन की हर नापाक हरकत का जवाब देने के लिए भारतीय सेना को तैनात किया गया है.

और पढ़ें: AGR Dues: टेलिकॉम कंपनियां बकाया कैसे चुकाएंगी हलफनामा दाखिल करें: सुप्रीम कोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गढ़वाल सेक्टर में स्थित भारत की अंतिम चौकी से 30 किलोमीटर आगे चीन ने अपना बड़ा सैन्य ठिकाना बना लिया है. सिक्किम में भी चीन ने यहीं हरकत की है. भारत ने सिक्किम में चीन के साथ लगती सीमा के पास बड़ी संख्या में सेना को लगाया है. भारतीय सेना यहीं से नाकुला सेक्टर में भी चीन की हलचल को लगातार देख रहे हैं.

अरुणाचल प्रदेश में भी भारतीय सेना ने तैयारी कर रखी है. यहां के ईस्टर्न सेक्टर में माउंटेन स्ट्राइक कोर को किसी भी हालत से निपटने के लिए तैनात किया गया है. चीन अरुणाचल प्रदेश से लगी अपनी सीमा में लगातार फौज की संख्या बढ़ा रहा है. जिससे चीन की मंशा पर संदेह उत्पन्न हो रहा है.

Source : News Nation Bureau

china LAC east ladakh Indian Troops
      
Advertisment