COVID-19: भारत में 63,509 नए मरीज मिले, कुल आंकड़ा 72 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 से संक्रमित 63 हजार से अधिक नए मरीज सामने आए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Virus

COVID-19: भारत में 63,509 नए मरीज मिले, कुल आंकड़ा 72 लाख के पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 से संक्रमित 63 हजार से अधिक नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों का आंकड़ा 72 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में 730 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर भारत में अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 1.10 लाख से अधिक हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: WhatsApp के जरिए भी दर्ज करा सकेंगे Provident Fund से जुड़ी शिकायतें, पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 63,509 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और 730 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 72 लाख के आंकड़े को पार कर 72,39,390 तक जा पहुंची है. अब तक भारत में इस घातक वायरस के चलते 1,10,586 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं.

यह भी पढ़ें: बहुचर्चित बिकरू कांड: विकास दुबे से जुड़ी 200 अहम फाइलें कानपुर कलेक्ट्रेट से हुईं गायब

भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के 8,26,876 सक्रिय मामले हैं, जबकि 63,01,928 मरीज इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देशभर में 13 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,00,90,122 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 11,45,015 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

Source : News Nation Bureau

कोरोनावायरस corona-virus India Corona Case
      
Advertisment