Coronavirus Updates: भारत में 97 हजार नए मरीज मिले, पिछले 24 घंटे में 446 मौतें

कोविड के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना से संक्रमित करीब 97 हजार मरीज मिले हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
COVID 19

Corona Update: भारत में 97 हजार नए मरीज मिले, 24 घंटे में 446 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में फिर से लौटकर आए कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. कोविड के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना से संक्रमित करीब 97 हजार मरीज मिले हैं. यह इस साल की दूसरी बड़ी सबसे बड़ी संख्या है, इससे पहले सोमवार को पहली बार एक ही दिन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया था. फिलहाल नए मरीज मिलने के बाद देश में कोविड संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,26,86,049 हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Corona Vaccine Update: दिल्ली में आज से 24x7 कोरोना वैक्सीन, केजरीवाल ने पीएम मोदी से की उम्र सीमा खत्म करने की मांग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96,982 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,26,86,049 हुई है. इसी के साथ देश में महज दो दिनों में कोविड के 2 लाख मरीज मिले हैं. बीते दिन सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में वायरस से 446 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट और सार्वजनिक स्थानों पर आतंकी हमले की धमकी, खुफियां एजेंसियां अलर्ट

देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है. देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था. हालांकि देश में 1,17,32,279 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.48 प्रतिशत है. 

HIGHLIGHTS

  • भारत में जमकर कहर बरपा रहा कोरोना
  •  पिछले 24 घंटे में 97 हजार नए मरीज मिले
  • दो दिन में 2 कोरोना के मामले सामने आए
कोरोनावायरस covid-19 coronavirus
      
Advertisment