logo-image

देश को राहत : 88 दिन के बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले, मौतों की संख्या भी घटी

सोमवार को 88 दिन के बाद देश में सबसे कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि मौतों की संख्या भी 15 सौ से नीचे आ गई है.

Updated on: 21 Jun 2021, 10:07 AM

highlights

  • देश में कोरोना के 53,256 नए मामले
  • बीते 24 घंटे में 1422 मरीजों की मौत
  • रिकवरी दर फिलहाल 96.36 फीसदी

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार थमने से देश राहत की सांस ले रहा है. जहां कोरोना पर काबू पाने के बाद दैनिक मामलों में लगातार गिरावट जारी है तो मौतों की संख्या भी घट रही है. सोमवार को 88 दिन के बाद देश में सबसे कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि मौतों की संख्या भी 15 सौ से नीचे आ गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में 53 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 3 करोड़ के करीब जा पहुंची है. बीते 24 घंटे में 1422 मरीजों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है, जिन्हें मिलाकर अब कुल मौतों का आंकड़ा 3 लाख 88 हजार से अधिक हो गया है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates:18 प्लस के लिए मुफ्त टीका अभियान, अमित शाह बोले- वैक्सीन ही जंग में मददगार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 53,256 लोग संक्रमित मिले हैं. यह 88 दिन के बाद सबसे कम संख्या है. इससे पहले 23 मार्च को सबसे कम 47,262 मामले दर्ज किए गए थे. देश में सबसे ज्यादा 6 मई को 4.14 लाख मामले आए थे. हालांकि इसके बाद से मामलों में गिरावट आई. अब इन नए मामलों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा भी 3 करोड़ के करीब पहुंच गया है. देश में अब तक 2,99,35,221 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

देश में मौतों की संख्या भी लगातार नीचे गिर रही है, जो अब घटकर 15 सौ से भी नीचे आ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 1422 मरीजों की जान गई है. मौत का आंकड़ा करीब 65 दिन में सबसे कम रहा है. अब भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,88,135 हो गई है. देश में मृत्यु दर भी लगातार बढ़ रही है, जो फिलहाल कुल मामलों की 1.30 फीसदी है.

यह भी पढ़ें : दुनिया को भारत का तोहफा, WHO के साथ मिलकर बनाया M-Yoga App, ले सकेंगे योग का प्रशिक्षण 

राहत की बात यह है कि भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है. सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 7,02,887 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या में 75 दिनों के बाद हुई यह सबसे ज्यादा कमी है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 26356 की कमी आई है. यह अब देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का केवल 2.35 प्रतिशत है.  इसके अलावा लगातार 38वें दिन बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से ज्यादा रही है. पिछले 24 घंटे में बीमारी से 78,190 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसी के साथ अब तक देश में 2,88,44,199 इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. भारत में रिकवरी दर फिलहाल 96.36 फीसदी है.