कोरोना वायरस : भारत में बीते 24 घंटे में 50 हजार नए केस, 1258 मौतें दर्ज

भारत में कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार भले ही मंद पड़ चुकी है, मगर मुसीबत अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
corona

कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में 50 हजार नए केस, 1258 मौतें दर्ज( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार भले ही मंद पड़ चुकी है, मगर मुसीबत अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. कोविड संक्रमण का कहर लगातार जारी है. हालांकि पहले के मुकाबले इसमें कमी आई है. कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार के स्तर के आसपास बनी हुई है. देश में बीते 24 घंटे में कोविड 19 संक्रमण के 50 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 3 करोड़ 2 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते  1258 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: गोवा में राज्य स्तरीय कर्फ्यू 5 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 महामारी के 50,040 नए मरीज मिले हैं. शनिवार के मुकाबले आज दैनिक मामलों में वृद्धि हुई है. शनिवार को भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 48,698 नए मामले सामने आए थे. हालांकि यह लगातार 20वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोना वायरस मामले रहे हैं. भारत में 23 मार्च को 47,262 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए. नए मामलों के साथ देश में कुल मरीजों की संख्या 3,02,33,183 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में शनिवार के मुकाबले पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है. इस घातक वायरस के चलते आज 1,258 मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि इससे पहले शनिवार को 1,183 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि पिछले दो महीनों में यह लगातार 10वां दिन है, जब मरने वालों की संख्या 2,000 से कम रही है. अब देश में महामारी की वजह से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,95,751 हो गया है, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें : UP: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP का जलवा, 18 में से 17 सीट पर निर्विरोध जीत तय, एक सपा के खाते में 

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार घट रहे हैं. सक्रिय मामले अब 6 लाख से नीचे आ चुके हैं. देश में वर्तमान में 5,86,403 सक्रिय मामले हैं, जो कोविड के कुल केसों का 1.94 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 9162 की कमी आई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कुल 57,944 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,92,51,029 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 96.75 हो गई है. 

covid-19 corona-virus india Corona Virus
      
Advertisment