logo-image

UP: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP का जलवा, 18 में से 17 सीट पर निर्विरोध जीत तय, एक सपा के खाते में

उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने शानदार शुरुआत की है.

Updated on: 27 Jun 2021, 09:56 AM

highlights

  • UP चुनाव के सेमीफाइनल में बीजेपी का दबदबा
  • जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 17 सीट निर्विरोध जीतीं
  • एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने बाजी मारी

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने शानदार शुरुआत की है. यूपी में 17 जिलों के पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी का जलवा कायम किया है. 17 जिलों में बीजेपी के निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं. जबकि महज एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने बाजी मारी है. शनिवार को हुए नामांकन में कुल 164 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया, जिसमें से 6 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के बाद रद्द कर दिए गए. 29 जून को नाम वापसी के बाद बची हुई सीटों पर 3 जुलाई को मतदान होगा.

यह भी पढ़ें: मायावती का ऐलान- UP और उत्तराखंड में BSP अकेले चुनाव लड़ेगी, AIMIM के साथ गठबंधन पर दिया ये जवाब 

इन सीटों पर निर्विरोध विजयी हुए बीजेपी प्रत्याशी

  1. आगरा - मंजू भदौरिया
  2. ग़ाज़ियाबाद - ममता त्यागी
  3. मुरादाबाद - डॉ. शेफाली
  4. बुलंदशहर - डॉ. अंतुल तेवतिया
  5. ललितपुर - कैलाश निरंजन
  6. मऊ - मनोज राय
  7. चित्रकूट - अशोक जाटव
  8. गौतमबुद्ध नगर - अमित चौधरी
  9. श्रावस्ती - दद्दन मिश्र
  10. गोरखपुर - साधना सिंह
  11. बलरामपुर - आरती तिवारी
  12. झांसी - पवन कुमार गौतम
  13. गोंडा - घनश्याम मिश्र
  14. मेरठ- गौरव चौधरी
  15. अमरोहा- ललित तंवर
  16. बांदा- सुनील सिंह पटेल
  17. वाराणसी- पूनम मौर्या

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री मोदी करेंगे आज 'मन की बात', इन मुद्दों पर रह सकता है जोर 

सिर्फ इटावा में समाजवादी पार्टी का निर्विरोध कब्जा

इसके अलावा सिर्फ इटावा में समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर बाजी मारी है. यहां उसके उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन तय है. हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जिन जिलों में बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं, उन जिलों में अब समाजवादी पार्टी ने कड़ी कार्रवाई की है. समाजवादी पार्टी ने ऐसे 11 जिलों के जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है, जहां बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं. गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मऊ, बलरामपुर, श्रीवस्ती, भदोही, गोंडा और ललितपुर के जिलाध्यक्षों को सपा ने हटाया है.

बाकी 57 जिलों में चुनाव होंगे

18 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर प्रत्याशियों का चुना जाना तय हो गया है. अब बाकी 57 जिलों में चुनाव के जरिए ही जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे. जहां चुनाव होने हैं, 57 सीटों में 41 ऐसी हैं, जिनमें दो प्रत्याशियों के ही बीच मुकाबला होना है, जबकि 11 सीटें ऐसी हैं, जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा. भदोही में सबसे ज्यादा पांच उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो चार सीटों में चार-चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.