कोरोना के मामलों में गिरावट से राहत, पिछले 24 घंटे में 3.57 लाख नए बीमार, 3449 मौतें

मंगलवार को कोरोना के 3 लाख 57 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों ने 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona test

कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 3.57 लाख नए बीमार, 3449 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. लगातार लोग महामारी की चपेट में आ रहे हैं. हालांकि लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार को कोरोना के 3 लाख 57 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों ने 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि पिछले 24 घंटे में 34 सौ से ज्यादा मरीजों ने जान गवां दी है. जिन्हें मिलाकर देश में अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,22,408 पहुंच गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: LIVE: भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 2 करोड़ का आंकड़ा पार किया 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3,57,229 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल मामले 2,02,82,833 हो गए हैं. राहत की बात यह है कि लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामलों में गिरावट आई है. बीते दिन यानी सोमवार की बात करें तो कोविड-19 के 3,68,147 नए मामले आए थे. इससे पहले दो मई को 3,92,488 नए मरीज मिले थे. मगर देश में एक मई को संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4 लाख का आंकड़ा पार किया था. एक मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में तालाबंदी के दौरान पूरी फीस नहीं ले सकते स्कूल, सुप्रीम कोर्ट का आदेश 

ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के चलते 3,449 और मरीजों की मौत हो गई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में मरने वालों का कुल आंकड़ा 2,22,408 हो गया है. इसी के साथ मृत्युदर अब 1.10 फीसदी हो गई है. फिलहाल देश में कोरोना के 34,47,133 एक्टिव केस हैं, जो कुल मामलों का 17 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद 3,20,289 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इसी के साथ अब तक कोरोना के 1,66,13,292 मरीज ठीक हो चुके हैं. यानी देश में रिकवरी रेट 81.91 फीसदी हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना के मामलों में गिरावट से राहत
  • पिछले 24 घंटे में 3.57 लाख नए बीमार
  • कोरोना से 3449 और मरीजों की मौत
Corona New Case India india Corona Virus corona-virus कोविड-19 कोरोनावायरस
      
Advertisment