Advertisment

देश में कोरोना की 'महालहर': रिकॉर्ड 2.34 लाख नए केस, पिछले 24 घंटे में मौतें भी बड़ी संख्या में

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में भारत ने शनिवार को एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
corona

कोरोना की 'महालहर': 2.34 लाख नए केस, 24 घंटे में मौतें बड़ी संख्या में( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की महालहर ने हाहाकार मचा रखा है. कोविड संक्रमण की बेहद तेज रफ्तार डराने लगी है. संक्रमण की गति हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. शनिवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में भारत ने नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटे में देश में 1300 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं, जो इस साल में सबसे ज्यादा हैं.

यह भी पढ़ें: LIVE: कुंभ में कोरोना पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, स्वामी अवधेशानंद से की ये अपील

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. देश में यह तीसरा दिन है जब एक दिन में 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं. इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,26,609 पहुंच गया है. संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है. 

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,341 और लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद अब कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है. इसी के साथ मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है. इसके अलावा कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी 16 लाख के पार चली गई है. फिलहाल देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है. सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे.

यह भी पढ़ें: कोरोना के अटैक से स्वास्थ्य सेवाएं धड़ाम, टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार बढ़ा रहा संक्रमण की रफ्तार 

वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घटकर 87.23 प्रतिशत हो गई है. फिलहाल इस बीमारी से संक्रमित अब तक 1,26,71,220 लोग ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में 16 अप्रैल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,49,72,022 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,95,397 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

HIGHLIGHTS

  • देश में कोरोना की 'महालहर'
  • रिकॉर्ड 2.34 लाख नए केस
  • 24 घंटे में 1341 लोगों की मौत
कोरोना अपडेट corona-virus Corona virus india india new corona case
Advertisment
Advertisment
Advertisment