logo-image

राहत : 48 दिन बाद देश में कोरोना के सबसे कम 1.52 लाख नए केस, 3128 मौतें

भारत में कोरोना महामारी अब काबू में नजर आ रही है. पिछले कई दिनों से संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आई है, जो बड़ी राहत दे रही है.

Updated on: 31 May 2021, 10:05 AM

highlights

  • 48 दिनों में कोरोना के नए केस सबसे कम
  • देश में रिकवरी दर बढ़कर 91.60 फीसदी हुई
  • पॉजिटिविटी रेट 7वें 10 फीसदी से भी कम दर्ज

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना महामारी अब काबू में नजर आ रही है. पिछले कई दिनों से संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आई है, जो बड़ी राहत दे रही है. कोविड के नए मामलों में एक फिर बार कमी आई, इस क्रम में आज भारत के दैनिक नए मामले घटकर 1.52 लाख के स्तर पर आ गए हैं. इसी के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 80 लाख के पार हो गया है. इसके अलावा कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बीते 24 घंटे में घटकर 3128 हो गई है. इन्हें मिलाकर अब देश में मरने वालों की कुल संख्या 3,29,100 हो गई है.

यह भी पढ़ें : एंटीबॉडी कोविड संक्रमण पर कॉमन कोल्ड से करती है प्रतिक्रिया : शोध

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 1,52,734 नए कोरोना मरीज मिले हैं. पिछले 48 दिनों में कोविड के दैनिक नए मामले सबसे कम आए हैं. पिछली बार 10 अप्रैल को 1,52,879 केस दर्ज किए गए थे. देश में लगातार चौथे दिन 2 लाख से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. 25 मई को भारत में कोविड के 1.96 लाख मामले, 28 मई को 1,86,364 मामले और 29 मई को 1,73,790 मामले दर्ज किए गए थे. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मौतें भी लगातार 5 दिनों से 4,000 से नीचे बनी हुई हैं. पिछले 24 घंटे में 3,128 मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 3,29,100 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.17 फीसदी है. राहत की बात यह भी है कि लगातार 18वें दिन भारत का दैनिक सुधार का आंकड़ा, दैनिक नए मामलों की तुलना में ज्यादा रहा है. पिछले 24 घंटों में 2,38,022 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ देश में रिकवरी दर बढ़कर 91.60 फीसदी हो गई है. 

यह भी पढ़ें : Unlock Delhi: आज से दिल्ली में अनलॉक, क्या आप घर से निकल सकेंगे, जानिए क्या खुला और क्या है बंद 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 9.04 फीसदी और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.07 फीसदी है जो लगातार 7 दिनों से 10 फीसदी से कम है. इसके अलावा सक्रिय मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सक्रिय मामलों में एक फिर बार कमी आई है. इस क्रम में आज सक्रिय मामले 20,26,092 दर्ज किए गए. इस प्रकार पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 88,416 की कुल गिरावट देखने को मिली और देश के कुल पॉजिटिव मामलों की तुलना में सिर्फ 7.22 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं.