Advertisment

राहत : कोरोना दैनिक मामलों का आंकड़ा एक लाख पर आया, मौतें भी कम हुईं

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद राहत का दौर जारी है. देश में लगातार स्थिति सुधरती जा रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Testing

राहत : कोरोना दैनिक मामलों का आंकड़ा एक लाख पर आया, मौतें भी कम हुईं ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद राहत का दौर जारी है. देश में लगातार स्थिति सुधरती जा रही है. दिनों दिन कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा घटता जा रहा है तो मौतों की संख्या भी गिरावट के दौर में हैं. सोमवार को कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा एक लाख पर आ गया. बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 1 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 60 दिन में सबसे कम हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देश में ढाई हजार के कम मौतें दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,00,636 नए मरीज मिले हैं, जो पिछले दो महीनों में सबसे कम हैं. इससे पहले छह अप्रैल को 24 घंटे में संक्रमण के 96,982 नए मामले सामने आए थे. जबकि देश में अब लगातार 11वें दैनिक नए मामले 2 लाख से कम दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,89,09,975 हो गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2427 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. लगातार दूसरे दिन मौतों की संख्या कम हुई है. इससे पहले शनिवार को मौतों का आंकड़ा 3 हजार के पार दर्ज किया गया है. जिसके बाद रविवार और फिर आज इसमें कमी आई है. अब देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,49,186 हो गई है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत हो गई है. 

यह भी पढ़ें : Unlock: अनलॉक का दूसरा चरण, आज से यहां खुलेंगे बाजार, पटरी पर लौटेगी मेट्रो, जानें अपने राज्य का हाल 

राहत की बात यह भी है कि भारत सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज कर रहा है.. भारत के सक्रिय मामले अब 15 लाख से कम हो गए हैं. फिलहाल देश में एक्टिव केस 14,01,609 हैं. लगातार 7वें दिन यह आंकड़ा 20 लाख से कम रहा है. पिछले 24 घंटों में 76,190 की गिरावट देखी गई है. सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों के केवल 4.85 प्रतिशत हैं.

इसके अलावा कोविड संक्रमण से अधिक से अधिक लोगों के रिकवर होने के साथ ही पिछले लगातार 25 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही. पिछले 24 घंटों में 1,74,399 रिकवरी दर्ज की गई. दैनिक नए मामलों की तुलना में पिछले 24 घंटों के दौरान 73,763 अधिक रिकवरी दर्ज की गई. महामारी के आरंभ होने के बाद से संक्रमित होने वाले लोगों में से अब तक 2,71,59,180 लोग कोविड-19 से रिकवर हो चुके हैं. इसी के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 93.94 फीसदी हो गया है.  

HIGHLIGHTS

  • देश में घटते कोरोना मामलों से राहत
  • एक्टिव मामले 5 फीसदी से नीचे आए
  • रिकवरी रेट बढ़कर 93.94 फीसदी हुआ
India Corona Case corona-virus-update corona-update corona-in-india corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment