logo-image

Corona Virus Live Updates: राज्यों को अब तक वैक्सीन की 24.60 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से उबरने के बाद देश में अब हालात संभलने लगे हैं. वायरस की रफ्तार पर काबू पाने के बाद देश अनलॉक के दौर में चला गया है.

Updated on: 07 Jun 2021, 03:07 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से उबरने के बाद देश में अब हालात संभलने लगे हैं. वायरस की रफ्तार पर काबू पाने के बाद देश अनलॉक के दौर में चला गया है. धीरे धीरे कोरोना पाबंदियों को हटाया जा रहा है. लोगों का कामकाज फिर से पटरी पर लौटने लगा है. दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसमें कुछ और बंदिशों को हटा दिया गया है. देश में कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है.

देखें: न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

9 जून से चलेगी नोएडा मेट्रो, NMRC ने जारी की गाइडलाइन

3.07PM: कोरोना महामारी के चलते बंद नोएडा मेट्रो अब 9 जून से फिर से चलेगी. इसको लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं. नोएडा मेट्रो सोमवार को शुक्रवार तक चलेगी, जबकि हफ्ते में शनिवार और रविवार को बंद रहेगी. मेट्रो सेवा सुबह 7 से रात 8 तक जारी रहेगी.

राज्यों को अब तक वैक्सीन की 24.60 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध

3.01PM: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 24.60 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.49 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.

9 जून से नोएडा मेट्रो की सेवा फिर से शुरू होगी

2.07PM: उत्तर प्रदेश में अनलॉक के बाद 9 जून से नोएडा मेट्रो की सेवा फिर से शुरू हो जाएगी. एनएमआरसी कोरोना की दूसरी लहर के बाद 9 जून से काम शुरू करेगी. ग्रेटर नोएडा से दिल्ली और नोएडा जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. DMRC की तर्ज पर गाइडलाइन ही हो सकती हैं.

आंध्र प्रदेश में कुछ रियायतों के साथ 20 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

1.43PM: आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्यव्यापी कर्फ्यू 20 जून तक बढ़ाया है. कर्फ्यू संबंध समय: सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, सरकारी कार्यालय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक काम करेंगे.

मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे

1.33PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे. वह कोरोना वायरस महामारी और वैक्सीनेशन को लेकर जनता से बड़ी अपील कर सकते हैं.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने किया चांदनी चौक बाजार का दौरा

1.20PM: राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आज से बाज़ार खुल गए हैं. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने चांदनी चौक बाज़ार का दौरा किया.

कोविड के अनुरुप व्यवहार करें लोग- नवाब मलिक

12.53PM: महाराष्ट्र में 10 ज़िलों को पूरी तरह से अनलॉक किया गया है. कई ज़िलों में लेवल 3 के कंडीशन डाले गए हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि कोविड पूरी तरह से समाप्त हो गया है. लोगों की भी ज़िम्मेदारी है कि कोविड के अनुरुप व्यवहार करें. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ये बातें कही हैं.

मनीष सिसोदिया ने ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया

12.45PM: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के पास ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आस पास के लोगों के लिए यहां ड्राइव करके आकर सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लगाए जाने की व्यवस्था है.

कोरोना पर डॉ हर्षवर्धन ने की स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक

11.48AM: कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि आज देश में सिर्फ 14,01,609 एक्टिव केस बचे हैं.

देहरादून में ब्लैक फंगस के 20 नए मामले, तीन मौतें हुईं

10.57AM: उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून में कल ब्लैक फंगस के 20 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 299 हो गई है, जिसमें 47 मौतें और 18 रिकवरी हैं.

पीएम से मेडिकल स्टाफ के लिए 'उचित माहौल' सुनिश्चित करने का आग्रह

10.50AN: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह काउंसिल की लंबे समय से लंबित याचिकाओं को हल करने के लिए हस्तक्षेप करें और मानसिक और शारीरिक भय के बिना चिकित्सा पेशेवरों के लिए उचित माहौल सुनिश्चित करें.

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लगा ज़ाम

10.08AM: राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ITO पर ट्रैफिक ज़ाम लग गया.

भारत में कोरोना के एक लाख नए केस, 24 घंटे में 2427 मौतें

9.30AM: भारत में कोरोना वायरस के 1,00,636 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,09,975 हुई. 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है. 1,74,399 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,71,59,180 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,01,609 हो गई है.

जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के गांवों में वैक्सीनेशन

9.08AM: जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सांबा ज़िले के पुरमंडल ब्लॉक के दूरदराज के गांव पाडल में लोगों की टेस्टिंग और वैक्सीनेशन किया. पुरमंडल ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.शमीम चौधरी ने बताया कि हम दूरदराज के इलाकों में जाकर सैंपलिंग और वैक्सीनेशन कर रहे हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट

9.05AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए. जबकि 6 जून तक कुल 36,63,34,111 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

दिल्ली में पटरी पर लौटी मेट्रो, ऑड-ईवन के हिसाब से खुले बाजार

8.32AM: राजधानी दिल्ली में आज से 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ मेट्रो चलनी शुरू हो गई है. बाजार भी आज से ऑड-ईवन के हिसाब से खुलने शुरू हो गए हैं. 

लोगों को आज से कुछ और रियायतें

6.37AM: कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में आज से कुछ और रियायतें दी जा रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के अलावा यूपी और हरियाणा प्रतिबंधों में छूट देने जा रहे हैं.

बैकग्राउंड


अगर रविवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,14,460 नए मामले सामने आए, जो 60 दिन की अवधि में सबसे कम संख्या है. छह अप्रैल को 24 घंटे में संक्रमण के 96,982 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर घटकर अब 5.62 प्रतिशत रह गई. महामारी से 2,677 और लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों के साथ देश में महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,09,339 हो गई. वहीं, संक्रमण से 2,677 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,46,759 हो गई. करीब 42 दिन में मृतकों की यह सबसे कम संख्या है. उपचाराधीन मामलों की संख्या भी घटकर 15 लाख से कम रह गई.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में वैक्सीन की बर्बादी और लापरवाही से चिंतित हुई केंद्र सरकार

यह लगातार 24वां दिन है जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या संक्रमितों की संख्या से अधिक है. अब तक 2,69,84,781 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. संक्रमण से मौत के नए मामलों में महाराष्ट्र से 741,तमिलनाडु से 443 , कर्नाटक से 365, केरल से 209, उत्तर प्रदेश से 120 और पश्चिम बंगाल से 118 मामले हैं. संक्रमण से अब तक देश में 3,46,759 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें महाराष्ट्र में 99,512 , कर्नाटक में 31,260, तमिलनाडु में 26,571 , दिल्ली में 24,557, उत्तर प्रदेश में 21,151, पश्चिम बंगाल में 16,152 , पंजाब में 15,009 और छत्तीसगढ़ में 13,192 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : आज से दिल्ली में होगा अनलॉक, जानें क्या खुला क्या बंद

मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर घटकर अब 5.62 प्रतिशत रह गई है और लगातार 13 दिन से यह दस प्रतिशत से कम बनी हुई है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर घटकर 6.54 प्रतिशत रह गई है. देश में अब 14,77,799 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.13 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 93.67 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 77,449 मामले कम हुए हैं. उधर, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 23,13,22,417 खुराक लगाई जा चुकी हैं.