कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की स्थिति बेहतर : अमित शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपने की जंग में बेहतर स्थिति में है और देश पूरी दृढ़ता एवं जोश के साथ इस बीमारी से लड़ेगा.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
amit shah planting tree

अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपने की जंग में बेहतर स्थिति में है और देश पूरी दृढ़ता एवं जोश के साथ इस बीमारी से लड़ेगा. शाह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की वृहद पौधारोपण अभियान पहल में भाग लेने के बाद यह बात कही. शाह ने कहा कि दुनिया देख रही है कि अगर विश्व में किसी ने कोरोना के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी है तो वो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने लड़ी है. आपको बता दें कि सीएपीएफ ने जुलाई के अंत तक दे भर के परिसरों में 1.37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी पाई गई कोरोना संक्रमित

अमित शाह ने आगे कहा कि 'ऐसा डर था कि हमारे जैसा बड़ा देश इस चुनौती का सामना कैसे किया जाएगा, जहां के शासन का ढांचा संघीय है, 130 करोड़ लोगों की घनी आबादी है और सत्ता की कमान की कोई एक श्रृंखला नहीं है. देश के 130 करोड़ लोगों, सभी राज्यों और प्रत्येक व्यक्ति ने कोविड 19 के खिलाफ यह जंग एक राष्ट्र के तौर पर लड़ी है. पूरी दुनिया में सरकारें इस बीमारी से लड़ रही हैं. लेकिन हमारे देश में सब मिलकर इसका मुकाबला कर रहे हैं.' उन्होंने यहां कादरपुर गांव में सीआरपीएफ अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी परिसर में पीपल का एक पौधा लगाया.

शाह ने विभिन्न सीएपीएफ प्रमुखों और सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम इस कोरोना वायरस लड़ाई में बेहतर स्थिति में हैं और इस जंग को दृढ़ता से लड़ना जारी रखेंगे तथा डर का कोई माहौल नहीं है. हमारे अंदर कोरोना से लड़ने का जुनून और इसे हराने का जोश है.'

यह भी पढ़ें- अभिनेता अनुपम खेर की मां, भाई-भाभी समेत भतीजी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

उन्होंने कहा कि देश का गृहमंत्री होने के नाते मैं यह बात गर्व से कह सकता हूं कि देश के सुरक्षा बलों की भारत द्वारा लड़ी जा रही इस लड़ाई में बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि कोविड 19 मानवात के अस्तित्व को चुनौती दे रहा है.

Source : News Nation Bureau

Amit Shah News corona-virus amit shah
      
Advertisment