अभिनेता अनुपम खेर की मां, भाई-भाभी समेत भतीजी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बाद अनुपम खेर का परिवार भी कोरोना से संक्रंति हो गया है. अनुमप की मां, भैया-भाभी और भतीजी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्विट कर दी.

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बाद अनुपम खेर का परिवार भी कोरोना से संक्रंति हो गया है. अनुमप की मां, भैया-भाभी और भतीजी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्विट कर दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
anupam kher

Anupam Kher( Photo Credit : (फाइल फोटो))

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बाद अभिनेता अनुपम खेर का परिवार भी कोरोना से संक्रंति हो गया है. अनुमप की मां, भैया-भाभी और भतीजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्विट कर दी. उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया  कि उनके परिवार में भी कोरोना हमला कर चुका है. उनकी मां के साथ भाई, भाभी और भतीजी भी संक्रमित हो चुके हैं. अनुपम ने इस वीडियो में बताया कि कैसे उनकी मां में कुछ दिन से ऐसे लक्षण नजर आ रहे थे कि उनका टेस्ट कराया गया. जिसके बाद वह कोविड पॉजिटिव पाईं गई हैं. 

Advertisment

बता दें कि अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि परिवार के बाकी लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके पूरे परिवार टेस्ट करवाया गया, जिसमें जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक-ऐश्वर्या की 8 साल की बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगिटिव आई है.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और अभिनषेक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ बंगला

ये सितारे हुए कोरोना पॉजीटिव

बंगाली एक्ट्रेस कोएल मल्लिक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार भी कोरोनावायरस का शिकार हो गए हैं. टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी कोरोनावायरस के प्रकोप से जूझ रही थीं. सिंगर कनिका कपूर और प्रोड्यूसर करीम मोरानी के परिवार में कोरोना वायरस फैल गया था. करीम मोरानी की बेटी और फिल्म अभिनेत्री जोआ भी कोरोना से पीड़ित हो चुका है.

Source : News Nation Bureau

Anupam Kher covid-19 coronavirus coronavirus-covid-19 Amitabh Bachchan
      
Advertisment