अतिक्रमण की कोशिश नाकाम होने पर बौखलाया चीन, भारत पर मढ़ रहा झूठे आरोप

एक तरफ चीन बातचीत के जरिए LAC परचल रहे तनाव का निपटारा करने करने की कोशिश करता है तो वहीं दूसरी अतिक्रमण की कोशिश नाकाम होने पर बौखलाकर कर भारत पर ही आरोप मढ़ देता है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
demo photo

अतिक्रमण की कोशिश नाकाम होने पर बौखलाया चीन( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक तरफ चीन बातचीत के जरिए LAC परचल रहे तनाव का निपटारा करने करने की कोशिश करता है तो वहीं दूसरी अतिक्रमण की कोशिश नाकाम होने पर बौखलाकर कर भारत पर ही आरोप मढ़ देता है. दरअसल भारत में चीनी दूतावास का कहना है कि भारतीय सैनिकों ने 31 अगस्त को वास्तविक निंयत्रण रेखा का अतिक्रमण किया.

Advertisment

दूतावास के प्रवक्ता दी रॉन्ग ने कहा कि 31 अगस्त को भारतीय सैन्य दलों ने चीन और भारत के बीच बातचीत के दौरान बनी सहमति का उल्लंघन करते हुए पेंगोंग त्सो लेक के दक्षिणी छोर और रेकिन पास के करीब एलएसी का अतिक्रमण किया. रेकिन-दर्रा चीन-भारत सीमा का पश्चिमी इलाका है.

यह भी पढ़ें: सीमा पर भारी तनाव, 45 साल बाद LAC पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच फायरिंग

उन्होंने भारत पर झूठे आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय सेना ने अतिक्रमण करने के बाद उकसावे की कार्रवाई की जिसके बाद तनाव और बढ़ गया है. भारत के इस कदम से चीन की संप्रभूता का उल्लंघन हुआ है.

यह भी पढ़ें: Exclusive interview: मेरा कोई दुबई कनेक्शन नहीं है, जांच होनी चाहिए: संदीप सिंह

पहले ही चीन का पर्दा फाश कर चुका भारत

बता दें, चीन ने भारत पर ही इन झूठे आरोपों को मढ़ने का दौर ऐसे समय में शुरू किया है जब भारत पहले ही चीन का पर्दा फाश कर चुका है. दरअसल सोमवार को ही भारतीय सेना की तरफ से बता दिया गया था कि 29/30 अगस्त की दरम्यानी रात को PLA के सैनिकों ने उस समझौते का उल्लंघन किया जो दोनों देशों के बीच सैन्य एवं कूटनीतिक बातचीत के दौरान बनी थी. चीनी सैनिकों ने यथास्थिति को बदलने के लिए उकसावे की कार्रवाई की.

INDIA Chinese embassy china India China Standoff Pangong Tso lake
      
Advertisment