logo-image

सीमा पर भारी तनाव, 45 साल बाद LAC पर चीन के सैनिकों ने की फायरिंग

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर जारी तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन के सैनिकों ने गोलीबारी की. सूत्रों का कहना है कि 1975 के बाद सीमा पर पहली बार भारत-चीन में फायरिंग हुई है.

Updated on: 08 Sep 2020, 06:57 AM

लद्दाख:

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर जारी तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन के सैनिकों ने भारतीय सीमा में गोलीबारी की. सूत्रों का कहना है कि 1975 के बाद सीमा पर पहली बार भारत-चीन में फायरिंग हुई है.

कई दिनों से भारत और चीन के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि चीन की ओर से भारतीय क्षेत्र में फायरिंग की गई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया गया है.

यह भी पढ़ेंः पालघर साधु हत्याकांड में महाराष्ट्र पुलिस ने दायर किया हलफनामा, CBI जांच का किया विरोध 

चीनी रक्षा मंत्रालय, चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वेस्टर्न थियेटर कमान के प्रवक्ता कर्नल झांग शुइली की ओर से देर रात दिए गए बयान में कहा गया कि भारतीय सैनिकों की ओर से कथित "उकसावे" की कार्रवाई की गई जिससे चीनी सैनिकों की ओर से जवाबी कार्रवाई (countermeasures) की गई. हालांकि भारत की ओर से अभी इस फायरिंग को लेकर कोई बयान नहीं आया है.