Corona: भारत को मिली बड़ी कामयाबी, पहले फेज के ट्रायल में पास हुई वैक्सीन

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की खोज में भारत को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. भारत की देसी वैक्सीन Covaxin को क्लीनिकल ट्रायल के पहले चरण में सफलता मिली है. ट्रायल में वैक्सीन (Corona vaccine India) पूरी तरह सुरक्षित मिली है.

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की खोज में भारत को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. भारत की देसी वैक्सीन Covaxin को क्लीनिकल ट्रायल के पहले चरण में सफलता मिली है. ट्रायल में वैक्सीन (Corona vaccine India) पूरी तरह सुरक्षित मिली है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
बिहार: पहले दिन 18,122 लोगों को दी गई कोरोना वायरस वैक्सीन

Good News: पहले ट्रायल में पास हुई कोरोना की देसी वैक्सीन( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नैशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वॉयरलॉजी (NIV) के साथ मिलकर तैयार की जा रही वैक्‍सीन (Covaxin vaccine) को पहले क्लीनिकल ट्रायल में कामयाबी मिली है. ट्रायल में वैक्सीन (Corona vaccine India) पूरी तरह सुरक्षित मिली है. ट्रायल के शुरुआती नतीजों के बाद कहा गया है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. भारत बायोटेक और जायडस कैडिला की वैक्सीन का छह शहरों में ह्यूमन ट्रायल चल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, अवमानना मामले में दोषी करार

12 शहरों में चल रहा ट्रायल
इस वैक्सीन का भारत के 12 शहरों में 375 वॉलनटिअर्स पर कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus vaccine) का टेस्ट किया गया. हर वॉलनटिअर को वैक्सीन के दो डोज दिए जा चुके हैं. इन वॉलनटियर पर लगातार नजर रखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक पीजीआई रोहतक में जारी वैक्सीन के ट्रायल में किसी को भी विपरीत असर नहीं हुआ है. अब वॉलनटिअर्स को दूसरी खुराक देने की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु हिंसा के आरोपी पर SP के नेता ने रखा 51 लाख का इनाम, पुलिस ने दर्ज किया मामला

अगले साल जून के पहले आ सकती है वैक्सीन
इस वैक्सीन के दूसरे चरण में पहुंचने के बाद अब भारत में वैक्सीन को लेकर आगे की तैयारी की जा रही है. पहले चरण से नतीजे सकारात्मक आने के बाद अब कंपनी दूसरे चरण में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से संपर्क करेगी. जानकारों का कहना है कि अगर सबकुछ सामान्य रहा तो साल की पहली छमाही में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. वहीं रूस की वैक्सीन को लेकर सवाल उठने के बाद कोई भी कंपनी जल्दबाजी में कोई वैक्सीन बनाने से अब परहेज कर रही है.

Source : News Nation Bureau

corona-virus कोरोनावायरस कोरोना वैक्सीन india Corona Vaccine
      
Advertisment