logo-image

Amit Shah Birthday: गृहमंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

आधुनिक भारत की राजनीति के 'चाणक्य' कहे जाने और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन है. आज वह अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Updated on: 22 Oct 2020, 09:04 AM

नई दिल्ली:

आधुनिक भारत की राजनीति के 'चाणक्य' कहे जाने और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन है. आज वह अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. गुजरात से आने वाले अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को हुआ. भारतीय राजनीति के इतिहास में अमित शाह ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. उनके जन्मदिन पर बधाई देते वालों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी और अन्य दलों के तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट करके अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: बिहार के लिए आज आएगा BJP का विजन डॉक्यूमेंट, कल से PM मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'अमित शाह जी को जन्मदिन की बधाई. हमारा राष्ट्र समर्पण और उत्कृष्टता देख रहा है जिसके साथ वह भारत की प्रगति में योगदान दे रहे हैं. भाजपा को मजबूत बनाने के उनके प्रयास भी उल्लेखनीय हैं. ईश्वर उन्हें भारत की सेवा में लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे.'

जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा, 'राष्ट्रभक्ति, समर्पण, कर्मठता, संगठन कौशल में निपुण व करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत माननीय अमित शाह को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'

राजनाथ सिंह ने लिखा, 'केंद्रीय गृहमंत्री और कैबिनेट में हमारे साथी अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. वे देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूती देने में पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं. अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कर्मठता के लिए विख्यात अमितभाई दीर्घायु हों और उनका स्वास्थ्य हमेशा उत्तम रहे.'

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पर PM मोदी देंगे शुभेच्छा संदेश, हर बूथ पर होगा कार्यक्रम का प्रसारण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'जनप्रिय राजनेता, अद्भुत संगठनकर्ता, जुझारू एवं कुशल रणनीतिकार, राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को अभेद्य बनाने वाले यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं, प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, 'कुशल संगठक, श्रेष्ठ रणनीतिकार, अद्वितीय राजनीतिक प्रतिभा के धनी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की आत्मीय बधाई! आपके कुशल नेतृत्व में भारत की सुरक्षा उत्तरोत्तर मजबूत हुई है. आप स्वस्थ रहें और शतायु हों, ताकि यह देश यूं ही सदैव सुरक्षित रहे.'

गौरतलब है कि भारत के मौजूदा राजनीतिक दौर में अमित शाह को 'चाणक्य' भी कहा जाता है. अमित शाह के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान बीजेपी ने अपने चुनावी इतिहास का स्वर्णिम काल देखा है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के अलावा कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के लिए अमित शाह को श्रेय दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: कृषि कानून को लेकर भिड़े केजरीवाल और अमरिंदर

देश के गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने अब तक कई बड़े फैसले लिए हैं, जिन्होंने न सिर्फ राजनीतिक पराकाष्ठा को बदला, बल्कि देश का ऐतिहास भी बदला. अमित शाह के इन फैसलों में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाना और जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करके दोनों को केंद्र शासित राज्य बनाना भी शामिल है. इसके अलावा बतौर गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन एक्ट और UAPA जैसे कठोर फैसले भी ले चुके हैं.