New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/29/31-imd.jpg)
मौसम विभाग के अधिकारी (ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारतीय मौसम विभाग ने दावा किया है कि मॉनसून ने इस बार तय समय से 17 दिन पहले ही पूरे भारत को कवर कर लिया है। अगले तीन दिनों में दिल्ली में भारी बारिश के होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अधिकारी (ANI)
भारतीय मौसम विभाग ने दावा किया है कि मॉनसून ने इस बार तय समय से 17 दिन पहले ही पूरे भारत को कवर कर लिया है। वहीं अगले तीन दिनों में दिल्ली में भारी बारिश के होने की संभावना है।
मौसम विभाग से डॉ सती देवी ने कहा, 'मॉनसून ने आज पूरे देश को कवर कर लिया है। अगले तीन दिनों में दिल्ली में भारी बारिश देखने को मिलेगी।'
उन्होंने कहा,'मॉनसून पूरे देश में 1 जुलाई तक आ जाता है, लेकिन पश्चिम राजस्थान का यह हिस्सा बच जाता है। चार महीनों का मॉनसून मौसम आम तौर पर 1 जुलाई से शुरू होता है और 30 सितंबर तक चलता है।'
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि मॉनसून श्रीगंगानगर पहुंच चुका है।
Usually monsoon covers the country by July 15 but this time it has come early and today it has covered the entire country. Delhi will receive fairly widespread rainfall for the next 3 days: Dr. Sathi Devi, India Meteorological Department #Delhi pic.twitter.com/T17usWrO2x
— ANI (@ANI) June 29, 2018
और पढ़ें: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को समय से पहले करा सकती है BJP: मल्लिकार्जुन खडगे
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर को देश के उन हिस्सों में एक माना जाता है, जो पश्चिम राजस्थान में है। आम तौर पर इस जगह पर 15 जुलाई को मॉनसून पहुंचता है।
आपको बता दें कि इस साल केरल में मॉनसून 29 मई को पहुंच गया था, जबकि आम तौर पर यहां 1 जून को मॉनसून आता है। जून के मध्य तक यह पूरे पश्चिमी तट तक पहुंच गया था।
इस सप्ताह तक मॉनसून की कमी 10 प्रतिशत तक मानी जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को यह घटकर 6 प्रतिशत रह गई।
और पढ़ें: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- स्विस बैंक में 'काला' नहीं 'सफेद' धन
Source : News Nation Bureau