logo-image

3 साल बाद पटरियों पर लौटी 'फेयरी क्वीन', गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है नाम

दुनिया का सबसे पुराना भाप इंजन फेयरी क्वीन एक बार फिर से पटरियों पर दौड़ लगा रहा है

Updated on: 24 Oct 2016, 05:21 PM

नई दिल्ली:

दुनिया का सबसे पुराना भाप इंजन फेयरी क्वीन एक बार फिर से पटरियों पर दौड़ लगा रहा है। जब ये रेल इंजन चलता है तो भारतीय रेल के इतिहास की सुनहरी यादों को ताजा कर देता है। दिल्ली के नेशनल रेल म्यूजियम में इस फेयरी क्वीन इंजन को पटरियों पर दौड़ाया गया।

2014 में इसमें तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से इसे पटरियों से हटा दिया गया था। इंजन के ब्वॉलर को ठीक करने के बाद इसे तीन साल बाद एक बार फिर से पटरियों पर लाया गया है ।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 1855 में बनी फेयरी क्वीन दुनिया का सबसे पुराना चलता हुआ भाप इंजन है जिसकी वजह से इसका नाम 1998 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है।फेयरी क्वीन दिल्ली से अलवर के बीच चला करती थी।

फेयरी क्वीन देश की प्रमुख धरोहरों में से एक है जिसने अपने सामने भारतीय रेल में इंजनों के विकास को  देखा और आज भी बड़े शान से दिल्ली के रेल म्यूजियम की शोभा बढ़ रही है।