आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल
बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर मुख्य वार्ता संपन्न : विक्रम दोराईस्वामी
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
भाजपा नेता सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- हाशिए पर पहुंच गई है पार्टी
ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामले चिंताजनक और हृदयविदारक: नवीन पटनायक
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की टाइमलाइन रिपोर्ट, पल-पल बदला घटनाक्रम
अब भारतीय एयरस्पेस में 23 अगस्त तक नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी विमान, केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्रतिबंध

अभी चीन को और झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार, जानें कैसे

लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद भारत-चीन के रिश्ते लगातार तल्ख होते जा रहे हैं. भारत लगातार चीन के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है.

लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद भारत-चीन के रिश्ते लगातार तल्ख होते जा रहे हैं. भारत लगातार चीन के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
India-China

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद भारत-चीन के रिश्ते लगातार तल्ख होते जा रहे हैं. भारत लगातार चीन के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है. इसी के तहत केंद्र सरकार चीन के एप्स से लेकर कई चीजों के आयात पर पाबंदी लगा चुकी है. भारत की कई परियोजनाओं में चीन की हिस्सेदारी खत्म कर दी गई है. आसान शब्दों में समझें तो भारत की ओर से चीन के साथ कारोबारी संबंध धीरे-धीरे खत्म किए जा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कमाई 18 लाख की और रिया चक्रवर्ती ने खरीद लिए 34 लाख के शेयर, ED कर रही जांच

आम भारतीय भी चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं. इसी क्रम में भारत मोबाइल, पेंसिल, सोलर पैनल, कैमरा समेत 327 चीजों के चीन से आयात पर रोक लगाने के लिए विकल्प की तलाश कर रहा है. ये 327 चीजें चीन से कुल आयात की तीन-चौथाई हैं.

यह भी पढ़ें- सावधान! आपके एंड्रॉयड फोन की फोटोज़ और Call पर मंडरा रहा खतरा, 400 खामियां पाई गईं

पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन से लगातार खराब हो रहे संबंधों के बीच आत्मनिर्भर भारत बनाने का नारा भी दिया है. इन सब के बीच चीन से आयात पर बहुत ज्यादा निर्भर भारत के सामने विकल्प खोजना बड़ी चुनौती है.

ये देश बन सकते हैं विकल्प

भारत चीन से मोबाइल फोन और दूसरे वॉइस डिवाइस का 11 फीसदी आयात करता है. इस समय बाजार में फ्रांस, जर्मनी, फिनलैंड, थाईलैंड और मॉरिशस जैसे देश अच्छे विकल्प के तौर पर मौजूद हैं. वहीं अमेरिका, हंग्री, चेक रिपब्लिक, बेलारूस और कोलंबिया भी इसके संभावित विकल्प के रूप में आ सकते हैं. इलेक्ट्रिकल सामान, एलईडी, फोटोसेंसिटिव प्रोडक्ट के 3.4 फीसदी आयात के लिए भारत अभी भी चीन पर निर्भर है.

ये आयात कोरिया और इटली से भी हो सकता है. जापान, बेलारूस और अमेरिका भी इसके स्रोत हो सकते हैं. ऑटोमेटिक डेटा प्रोसेसिंग मशीन के लिए भारत 3.2 फीसदी आयात चीन से करता है, जिसकी जरूरत नीदरलैंड और कनाडा से भी पूरी की जा सकती है.

Source : News Nation Bureau

indian-army India China Relation India China Dispute
      
Advertisment