logo-image

कमाई 18 लाख की और रिया चक्रवर्ती ने खरीद लिए 34 लाख के शेयर, ED कर रही जांच

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की इनकम टैक्स रिटर्न्स फ़ाइल की 2017-18, 2018-19 की कॉपी न्यूज़ नेशन के हाथ लगी है इसमे चौकानें वाली बात सामने आई है

Updated on: 10 Aug 2020, 06:08 PM

नई दिल्ली:

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. इसी बीच रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की इनकम टैक्स रिटर्न्स फ़ाइल की 2017-18, 2018-19 की कॉपी न्यूज़ नेशन के हाथ लगी है इसमे चौकानें वाली बात सामने आई है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017-18 में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की कुल इनकम 17 लाख 57 हजार 472 थी जो कि अगले साल बढ़नी चाहिए थी लेकिन आश्चर्यजनक तौर पर रिया की अगले साल की इनकम घट गई.

यह भी पढ़ें: SSR Case : सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन का बयान दर्ज कर सकती है CBI

  1. रिया चक्रवर्ती के 2017-18, 2018-19 वित्तीय वर्ष के ITR में कमाई में अचानक बढ़ोतरी हुई, लेकिन सोर्स का कोई पता नहीं चला.
  2. प्रवर्तन निदेशालय (ED) इसी सोर्स ऑफ इनकम की जांच कर रही है.
  3. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की वित्तीय वर्ष 2017-18 में कमाई करीब 18 लाख थी.
  4. 2018 से 2019 के बीच में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के फिक्स एसेट 96 हजार से बढ़कर 9 लाख तक पहुंच गए थे.
  5. प्रवर्तन निदेशालय (ED) इसकी भी जांच कर रही है कि रिया ने 2017-18 में 34 लाख रुपये के शेयर कहां से खरीदे, जबकि कमाई 18 लाख ही है.

यह भी पढ़ें: संजय दत्त को अस्पताल से छुट्टी मिली, नेगेटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को रिया, उनकी पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा से इस मामले में पूछताछ की थी. प्रवर्तन निदेशालय (ED ने शोविक से भी शुक्रवार को आठ घंटे से अधिक और शनिवार को 18 घंटे से अधिक और रविवार की देर रात तक पूछताछ की थी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के परिवार से पिछले पांच वर्षों का आयकर रिटर्न मांगा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 31 जुलाई को सुशांत के पिता के.के. सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज किया था.