logo-image

पर्रिकर की दिग्विजय सिंह पर चुटकी- आप घूमते रह गए और हमने सरकार बना ली

पर्रिकर ने कहा कि दिग्विजय सिंह की निष्क्रियता के चलते हमने गोवा में सरकार बना ली।

Updated on: 01 Apr 2017, 08:29 AM

नई दिल्ली:

पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्यसभा में शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर चुटकी ली। पर्रिकर ने गोवा में भाजपा की सरकार बनने के लिए दिग्विजय को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि दिग्विजय गोवा में घूम रहे थे और हमने 48 घंटों के अंदर ही वहां सरकार बना ली।

गोवा में पर्रिकर ने कम सीट पाने के बावजूद बीजेपी की सरकार बना ली। जिससे कांग्रेस भड़की हुई है क्योंकि उनके पास जा़यादा सीट थी।

पर्रिकर ने कहा कि दिग्विजय सिंह की निष्क्रियता के चलते हमने गोवा में सरकार बना ली इसलिए हमने उनको धन्यवाद करते हैं। वो उधर घूमते रहे और हमने सरकार बना ली।

बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 13 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस के पास 17 सीटें थी। बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 21 सीटों की जरूरत थी। विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान बीजेपी के समर्थन में 22 वोट पड़े। वहीं 16 सदस्यों ने सरकार के ख़िलाफ़ वोट किया।

ये भी पढ़ें- क्या भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट के आरोपी IS ज्वाइन करना चाहते थे, NIA करेगी जांच?

ये भी पढ़ें- अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई करने से इनकार, कहा- कोर्ट के पास समय नहीं