logo-image

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी नसीहत- नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं

पीएम मोदी ने जैसे ही सोशल मीडिया छोड़ने का इशारा किया वैसे ही लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने भी पीएम मोदी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Updated on: 02 Mar 2020, 09:54 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इस रविवार, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं.

पीएम मोदी ने जैसे ही सोशल मीडिया छोड़ने का इशारा किया वैसे ही लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने भी पीएम मोदी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के पोस्ट को रिट्वीट करके कहा, 'नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं.'

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्ववीट करके कहा कि इस रविवार, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा. उन्होंने अपने व्यक्तिगत टि्वटर हैंडल, फेसबुक और इंस्टाग्राम से इसकी सूचना दी.

इसे भी पढ़ें:राहुल गांधी दुविधा छोड़ कर कांग्रेस की कमान संभाले, बोले अश्विनी कुमार

बता दें, ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के 5 करोड़ 33 लाख और फेसबुक पर 4 करोड़ 45 लाख फॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 3 करोड़ 52 लाख है. पीएम मोदी का इशारा देते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. #NoSir ट्रेंड करने लगा.