logo-image

राहुल गांधी दुविधा छोड़ कर कांग्रेस की कमान संभाले, बोले अश्विनी कुमार

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की गुजारिश की है. कांग्रेस में अनिश्चितता के माहौल को खत्म करें और राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष की भूमिका में आएं.

Updated on: 01 Mar 2020, 08:39 PM

नई दिल्ली:

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अनिश्चितता के माहौल को खत्म करें और राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष की भूमिका में आएं.

पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार (ashwini kumar) ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष या कार्यकर्ता के रूप में राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने अभी जितनी भी लड़ाई लड़ी, उन्होंने हमेशा अपनी विचारधारा लोगों के सामने रखी है. मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी सर्व सहमति से उनके नाम पर मोहर लगाएगी.'

 कांग्रेस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी के लिए आवश्यक है
उन्होंने कहा, 'देश में खराब होती राजनीतिक स्थिति और बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष की जरूरत के मद्देनजर कांग्रेस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी के लिए आवश्यक है कि वे दुविधा छोड़ कांग्रेस के अध्यक्ष पद को स्वीकार कर अनिश्चितता दूर करें.'

इसे भी पढ़ें:Delhi Violence: दिल्ली में शांति व्यवस्था बरकरार, 254 FIR दर्ज; 903 लोग गिरफ्तार या हिरासत में

राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'जब से राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष से इस्तीफा दिया है, कांग्रेस (Congress) में इसके भविष्य के नेतृत्व के मुद्दे को लेकर चर्चा चल रही है. उस समय भी, पार्टी में इस बात को लेकर आम सहमति थी कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए.'