logo-image

दिल्ली में जर्मन छात्र पर हमला, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट

दिल्ली में अफ्रीकी छात्रों पर हमले के बाद एक बार फिर जर्मनी का रहने वाला छात्र हमलावरों के निशाने पर आ गया।

Updated on: 08 Apr 2017, 12:09 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में अफ्रीकी छात्रों पर हमले के बाद एक बार फिर जर्मनी का रहने वाला छात्र हमलावरों के निशाने पर आ गया। दिल्ली के रहने वाले बेंजामीन पर दिल्ली में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हमले के बाद बदमाश भाग गए जिसके बाद बेंजामीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेंजामीन पर हमला क्यों और किस मकसद से किया गया ये अभी साफ नहीं हो पाया है।

हालांकि हमला करने वाले आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

जर्मनी के रहने वाले बेंजामीन पर हमला उस वक्त हुआ जब वो ऑटो रिक्शा से चांदनी चौक से कश्मीरी गेट की तरफ जा रहे थे। हमले के दौरान बेंजामीन ऑटो से कूद गए थे। बदमाश उनसे कैश लूटने की कभी कोशिश कर रहे थे।

हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पूरे मामले की जानकारी ली है। सुषमा ने ट्विटर पर लिखा कि मैने जर्मनी के रहने वाले युवक पर हुए हमले की पूरी रिपोर्ट मांगी है।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार ने दिए 23 अप्रैल तक गन्ना किसानों के भुगतान के आदेश

दिल्ली सरकार को बेंजामीन के बेहतर ईलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा है।

इसे भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव बने IAS अधिकारी अवनीश अवस्थी