logo-image

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के बाद, फ्रांस ने दिया बड़ा बयान

फ्रांस ने कहा कि हमलोग पिछले कई साल से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषिक करने के लिए प्रयास कर रहे थे

Updated on: 02 May 2019, 06:32 AM

नई दिल्ली:

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्वक आतंकी घोषित कर दिया है. यह भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है. भारत की इस जीत पर फ्रांस ने भी अपना बयान दिया है. फ्रांस ने कहा कि हमलोग पिछले कई साल से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषिक करने के लिए प्रयास कर रहे थे. फ्रांस ने 15 मार्च को मसूद अजहर के खिलाफ राष्ट्रीय प्रतिबंधों को अपनाया था. 13 फरवरी को जम्मू कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया था. इस हमले के बाद से फ्रांस ने और जोर लगा दिया था. बुधवार को संयुक्त राष्ट्र ने उसे वैश्वक आतंकी घोषित कर दिया.

 

यह भी पढ़ें - मसूद अजहर जिसे छुड़ाने के लिए आतंकियों ने विमान को कर लिया था हाईजैक

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 5 देश स्थायी सदस्य है. अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और रूस स्थायी सदस्य हैं. 5 में से 4 देश हमेशा भारत के समर्थन में रहा है, लेकिन चीन ने 4 बार अड़ंगा लगाया था. अंत में संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी मास्टरमाइंड मसूज अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है.