पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन, 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का आज निधन हो गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Jaswant Singh

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन, लंबे समय से बीमार थे( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का आज निधन हो गया है. उन्होंने 82 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. जसवंत सिंह देश के वित्त और विदेश मंत्री रहे थे. वह राजस्थान में बाड़मेर जिले के जसोल गांव के निवासी थे. उनका जन्म 3 जनवरी 1938 में हुआ था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भाजपा की नई टीम में 70 नेता, 37 नए चेहरों से साधा हर समीकरण

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा है, 'जसवंत सिंह जी ने देश की सेवा पूरी मेहनत से की. पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान. अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और बाहरी मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी.य उनके निधन से दुखी हूं.'

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'जसवंत सिंह जी को राजनीति और समाज के मामलों पर उनके अनूठे दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने में भी योगदान दिया. मैं हमेशा हमारी बातचीत को याद रखूंगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.'

यह भी पढ़ें: राजग से अलग होना SAD की राजनीतिक मजबूरी थी: अमरिंदर सिंह

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है, 'अनुभवी भाजपा नेता और पूर्व मंत्री जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने रक्षा मंत्रालय के प्रभारी सहित कई क्षमताओं में देश की सेवा की. उन्होंने खुद को एक प्रभावी मंत्री और सांसद के रूप में प्रतिष्ठित किया.' उन्होंने आगे लिखा, 'जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा में तारकीय रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.'

Source : News Nation Bureau

Jaswant Singh जसवंत सिंह BJP
      
Advertisment