राजग से अलग होना शिअद की राजनीतिक मजबूरी थी: अमरिंदर सिंह

'भाजपा ने कृषि विधेयकों को लेकर किसानों को नहीं मना पाने के लिए अकाली दल को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद उनके पास और कोई विकल्प नहीं रह गया था.'

'भाजपा ने कृषि विधेयकों को लेकर किसानों को नहीं मना पाने के लिए अकाली दल को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद उनके पास और कोई विकल्प नहीं रह गया था.'

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Amrinder Singh

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल पर साधा निशाना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने राजग से अलग होने के अकाली दल (SAD) के फैसले को बादल परिवार की राजनीतिक मजबूरी बताया. उन्होंने कहा कि कृषि विधेयकों (Agriculture Bills) को लेकर भाजपा द्वारा शिअद की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के बाद बादल के पास कोई और विकल्प नहीं रह गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के फैसले के पीछे कोई नैतिक आधार नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कृषि बिल के विरोध में NDA से अलग हुआ SAD, सुखबीर सिंह बादल ने किया ऐलान

शिअद के पास कोई विकल्प नहीं शेष
उन्होंने कहा कि भाजपा ने कृषि विधेयकों को लेकर किसानों को नहीं मना पाने के लिए अकाली दल को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद उनके पास और कोई विकल्प नहीं रह गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र के भाजपा नीत सत्तारूढ़ दल ने शिअद के झूठ और दोहरे रवैये को सामने ला दिया. उन्होंने कहा कि चेहरा बचाने की इस कवायद में अकाली दल और भी बड़ी राजनीतिक मुश्किल में फंस गया है जिसमें अब उनके लिए पंजाब के साथ-साथ केंद्र में भी कोई जगह नहीं बची.

यह भी पढ़ेंः भाजपा की नई टीम में 70 नेता, 37 नए चेहरों से साधा हर समीकरण

हरसमिरत कौर का राजग पर बड़ा आरोप
दूसरी ओर शिअद की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर ने राजग से अलग होने के बारे में कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने पंजाब की ओर से आंखें मूंद ली हैं. उन्होंने कहा कि यह वह गठबंधन नहीं है जिसकी कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कल्पना की थी. हरसिमरत कौर ने कृषि विधेयकों के विरोध में हाल में कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा, ‘जो अपने सबसे पुराने सहयोगी दल की बातों को अनसुना करे और राष्ट्र के अन्नदाताओं की याचनाओं को नजरंदाज करे, वह गठबंधन पंजाब के हित में नहीं है.’

cm-captain-amarinder-singh पीएम नरेंद्र मोदी Shiromani Akali Dal sad शिअद शिरोमणि अकाली दल agriculture bill Harsimrat Kaur Badal एग्रीकल्चर बिल SAD breaks ties with NDA अटव बिहारी वाजपेयी एनडए
      
Advertisment