/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/18/sanjayjha-36.jpg)
संजय झा।( Photo Credit : NN)
कांग्रेस प्रवक्ता के पद से हटाए गए संजय झा ने एक बार फिर पार्टी पर निशाना साधा है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र कहते हुए संजय झा ने पार्टी नेतृत्व पर हमला बोला. आपको बता दें कि संजय झा ने एक लेख लिख कर पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद उन्हें कांग्रेस प्रवक्ता पद से हटा दिया गया.
यह भी पढ़ें- Google ने सलमान खान को बताया सबसे बुरा एक्टर, सच जान रह जाएंगे दंग
संजय झा ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा कि एक बार पंडित नेहरू ने एक न्यूज पेपर में अपने ही खिलाफ आलोचना लिखी थी.
Pandit Nehru once wrote a self-critical piece anonymously in a newspaper warning against becoming autocratic. That is the true Congress;democratic, liberal, tolerant, inclusive. We have drifted far from those values. Why?
I remain a committed fearless ideological soldier of INC.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) June 18, 2020
उन्होंने सरकार को तानाशाह की ओर बढ़ने को लेकर चेताया था. यही है असली कांग्रेस- लोकतांत्रिक, उदारवादी, सबको साथ लेकर चलने वाली. हम उन सिद्धांतों को पीछे छोड़ चुके हैं. क्यो? अभी भी पार्टी का निर्भिक सिपाही.
यह भी पढ़ें- भारतीय रेलवे (Indian Railway) के साथ मिलकर शुरू करें बिजनेस, रोजाना होगी मोटी कमाई
इस बीच पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अभिषेक दत्त और साधना भारती को कांग्रेस का राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि झा ने पिछले दिनों एक लेख लिख कर पार्टी की कार्यशैली को सवालों के घेरे में लिया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव है. उधर कांग्रेस ने कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए बीके हरिप्रसाद और नसीर अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Source : News Nation Bureau