राहुल गांधी ने पूछा-कौन हैं नड्डा, जवाब मिला-BHEL से मोबाइल क्यों नहीं खरीदा

राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर बीजेपी ने उनका BHEL वाला बयान खोज निकाला और अब दोनों बयान को जो विंडो में बनाकर अब वायरल कर रही है और सवाल पूछ रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स भी सवाल कर रहे हैं. 

राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर बीजेपी ने उनका BHEL वाला बयान खोज निकाला और अब दोनों बयान को जो विंडो में बनाकर अब वायरल कर रही है और सवाल पूछ रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स भी सवाल कर रहे हैं. 

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Former CM Raman Singh attacked Rahul Gandhi

राहुल पूछा-कौन हैं नड्डा, जवाब मिला-BHEL से मोबाइल क्यों नहीं खरीदा( Photo Credit : @drramansingh)

राहुल गांधी का एक बयान और सोशल मीडिया पर सनसनी मचना तय माना जाता है. क्योंकि राहुल गांधी बोल ही कुछ ऐसा देते हैं कि ट्रोलर्स उनको ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. अभी ले लीजिए मंगलवार का ही बयान. दिल्ली में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फेंस की और बीजेपी पर कई आरोप लगाए. किसान आंदोलन से लेकर चीन विवाद पर उन्होंने सरकार को घेरा और सवाल पूछा. इस बीच उनके द्वारा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल ने कहा, करीब 18 लाख किसानों ने अपनी उपज बेचा है, केवल बीजेपी विरोध कर रही है

वहीं, छत्तीसगढ़ में भी राहुल गांधी के बयान पर सियासत हो रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नड्डा पर बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट के साथ वीडियो शेयर किया. ट्वीट में रमन सिंह ने लिखा- BHEL से मोबाइल क्यों नहीं खरीदा पूछने वाले राहुल गांधी पूछ रहे हैं कि नड्डा कौन हैं. वैसे आप बताइए यह प्रश्न वाले विद्वान का नाम गूगल क्या बताता है.

यह भी पढ़ें : आदित्य बिड़ला समूह के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजन बनर्जी BJP में हुए शामिल

दरअसल, रमन सिंह ने 22 सेकेंड का वीडियो शेयर किया हैं और उस वीडियो में राहुल गांधी के दो बयान दिखाए गए हैं. पहला बयान है- जब राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था. ये मोबाइल BHEL से मोबाइल क्यों नहीं खरीदा. वहीं, दूसरे बयान में दिखाया गया है कि नड्डा कौन हैं. क्या वह मेरे प्रोफेसर हैं. जो मैं उनको जवाब दूं. 

यह भी पढ़ें : TMC बोली, जय श्री राम नहीं चलेगा, BJP बोली- देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को

राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर बीजेपी ने उनका BHEL वाला बयान खोज निकाला और अब दोनों बयान को जो विंडो में बनाकर अब वायरल कर रही है और सवाल पूछ रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स भी सवाल कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

राहुल गांधी rahul gandhi Rahul Gandhi statement Former CM Raman Singh राहुल गांधी का बयान Rahul Gandhi controversial statement रमन सिंह Rahul Gandhi funny video
      
Advertisment