आज रूस के लिए रवाना होंगे विदेश मंत्री जयशंकर, बोले- LAC पर स्थिति बहुत गंभीर

अपनी विदेश यात्रा पर एस जयशंकर ईरान में रुक सकते हैं. जानकारी के मुताबिक मॉस्को में जयशंकर द्वारा चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
S Jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर( Photo Credit : फाइल फोटो)

चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को चार दिवसीय रूस यात्रा के लिए रवाना होंगे. एस जयशंकर मॉस्को में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेंगे. अपनी विदेश यात्रा पर एस जयशंकर ईरान में रुक सकते हैं. जानकारी के मुताबिक मॉस्को में जयशंकर द्वारा चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सीमा पर भारी तनाव, 45 साल बाद LAC पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच फायरिंग

एस जयशंकर इस बैठक में सीमा विवाद का मुद्दा उठा सकेत हैं. मॉस्को रवाना होने से पहले और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ मॉस्को में संभावित वार्ता से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ सीमा पर बनी स्थिति को पड़ोसी देश के साथ समग्र रिश्तों की स्थिति से अलग करके नहीं देखा जा सकता. विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब एलएसी पर तनाव चरम पर है.

यह भी पढ़ेंः अतिक्रमण की कोशिश नाकाम होने पर बौखलाया चीन, भारत पर मढ़ रहा झूठे आरोप

अपने विदेश दौरे से पहले एस जयशंकर ने कहा कि पूर्वी लद्दाख के हालात ‘बहुत गंभीर’ हैं. गौरतलब है कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मॉस्को की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लिया था. अब सूत्रों का कहना है कि जयशंकर और वांग की गुरुवार को द्विपक्षीय बैठक होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि विदेश मंत्रियों ने 17 जून को फोन पर बात की थी और इस दौरान पूरे मामले को जिम्मेदार तरीके से संभालने पर सहमति बनी थी.

Source : News Nation Bureau

एससीओ SCO Metting S Jaishankar मॉस्को एस जयशंकर विदेश मंत्री एस जयशंकर
      
Advertisment