कोविड-19: भारत में एक ही दिन में रिकॉर्ड 4,20,898 नमूनों की हुई जांच

भारत में बीते चार महीनों से लागू किए गए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल बावजूद हर दिन कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है.

भारत में बीते चार महीनों से लागू किए गए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल बावजूद हर दिन कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
कोरोना: बीते 24 घंटों में सामने आए 40715 नए मामले, 199 लोगों की मौत

कोविड-19: भारत में एक ही दिन में रिकॉर्ड 4,20,898 नमूनों की हुई जांच( Photo Credit : ANI)

भारत में बीते चार महीनों से लागू किए गए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल बावजूद हर दिन कोविड-19 (COVID 19) संक्रमितों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है. भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या शनिवार को 13 लाख के आंकड़े को पार कर गई. महज दो दिन पहले संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे. महज 48 घंटों में संक्रमण के कुल 98,226 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि करीब 1 लाख के आसपास है. इस बीच पहली बार एक ही दिन में रिकॉर्ड 4,20,000 से अधिक कोरोना वायरस के नमूनों की जांच की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए

भारत सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 4,20,898 नमूनों की जांच के साथ परीक्षण प्रति मिलियन (टीपीएम) बढ़कर 11,485 हो गए हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 24 जुलाई तक देशभर में 1,58,49,068 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 4,20,898 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई, जो अब तक एक दिन में कोरोना वायरस के लिए की गई सर्वाधिक जांच हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना की स्थिति संतोषजनक, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान

राहत की बात यह है कि इस संक्रामक रोग से अब तक देश में 8,49,431 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अभी तक करीब 63.54 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. देश में फिलहाल 4,56,071 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं सरकार भी नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए एक टीका के साथ आने के लिए जोर-शोर से प्रयास कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके. इसी बीच अधिकारियों ने छह शहरों में स्वदेशी टीकों के मानव परीक्षण की शुरुआत कर दी है.

covid-19 Corona virus in india covid 19 test
      
Advertisment