/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/11/satyendra-jain-delhi-60.jpg)
सत्येंद्र जैन( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि राज्य में कोरोना की स्थिति संतोषजनक है. उनका कहना है कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रेशियो 5 फीसदी है और दिल्ली में स्थिति फिलहाल संतोषजनक है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हमें तैयार रहने की जरूरत है.
The positivity ratio in Delhi is today at 5 per cent. The situation is satisfactory, but we have to be prepared: Delhi Health Minister Satyendra Jain on #COVID19pic.twitter.com/q2eb3CSr9M
— ANI (@ANI) July 25, 2020
बता दें, भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा 13 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के अंदर भारत (India) में कोविड-19 के करीब 49 हजार नए मरीज सामने आए हैं. यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. हालांकि शुक्रवार के मुकाबले आज यह संख्या घट गई है. शुक्रवार को 50 हजार के करीब कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जबकि शनिवार को 757 और मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है इसी के साथ मृतकों की संख्या 31 हजार के पार जा पहुंची है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 48,916 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,36,861 पर पहुंच गई है. जबकि एक दिन में 757 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 31,358 हो गई है. इसके अलावा भारत में अभी कोरोना वायरस से संक्रमित 4,56,071 मरीज इलाजरत हैं.
Source : News Nation Bureau