logo-image

शॉकिंग! 8 महीने की उम्र में बच्ची का वजन 17 किलो

पंजाब में एक बच्ची का वजन लगातार बढ़ रहा है। मात्र 8 महीने की बच्ची चाहत कुमार का वजन 17 किलोग्राम से अधिक है।

Updated on: 15 Apr 2017, 01:02 PM

नई दिल्ली:

पंजाब में एक बच्ची का वजन लगातार बढ़ रहा है। मात्र 8 महीने की बच्ची चाहत कुमार का वजन 17 किलोग्राम से अधिक है। अधिक वजन की वजह से वह न न ठीक से सो पाती है और न ही सांस ले पाती है।

चाहत कुमार की मांग रीना कुमार ने कहा, 'चाहत जन्म के समय सामान्य थी। लेकिन कुछ महीने बाद से उसका वजन लगातार बढ़ रहा है।' उन्होंने बताया, 'इस समस्या के कारण बच्ची की त्वचा भी बेहद सख्त हो गई है जिस कारण डॉक्टर उसका ब्लड सैंपल नहीं ले पा रहे हैं।'

8 महीने की बच्ची को भूख अधिक लगती है और अन्य बच्चों की तुलना में चार गुना ज्यादा आहार देना पड़ता है। अगर उसे खाना नहीं दिया जाता तो वह रोने लगती है।

डेली मेल से बात करते हुए रीना कुमार ने कहा, 'चाहत से पहले हमारा एक बेटा था और उसके बाद चाहत पैदा हुई। मैं उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं।क्योंकि उन्होंने अपना पहला बच्चा भी खो दिया है।'

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें