दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के ऊपर मंगलवार को एक ड्रोन देखा गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शाम 4.46 बजे सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर रखे पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाहन से सूचना मिली कि वहां एक कर्मचारी, जो लॉन में बैठा था, उसने एक ड्रोन देखा है।
आनन-फानन में आला अफसरों समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई।
डीसीपी ने कहा, हालांकि, उस समय कोई ड्रोन दिखाई नहीं दे रहा था। सीएम के कैंप कार्यालय से एक लिखित सबमिशन प्राप्त हुआ है और एक कानूनी प्रक्रिया चल रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS