हर्षवर्धन ने टीकाकरण पर की बैठक, कहा- कोरोना के खिलाफ बड़ा हथियार वैक्सीनेशन

देश में बढ़ते कोरोना केस और टीकाकरण के हालात को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Dr. Harsh Vardhan

हर्षवर्धन ने टीकाकरण पर की बैठक( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में बढ़ते कोरोना केस और टीकाकरण के हालात को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की, जिसमें टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की और इसे तेज करने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया. बैठक के बाद हर्षवर्धन ने कहा कि राज्य सरकारें संयम के साथ काम कर रही हैं. इस बैठक में कोरोना वायरस को कम करने के उपायों पर चर्चा की गई. कोरोना वायरस के मामलों में अचानक इजाफा हुआ है. राज्यों के साथ बैठक में कोरोना से निपटने की रणनीति तय हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : राज्यपाल और CM में टकराव, ममता ने कहा- प्रोटोकॉल का कर रहे हैं उल्लंघन

राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड 19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में हमारे बड़े हथियार का टीकाकरण है. जो सभी दौर के प्रयासों के माध्यम से टीके की आपूर्ति की जा रही है. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोरोना नियमों का पालन करना काफी जरूरी है. कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन सबसे प्रभावी है. 18-44 साल की उम्र के लोगों को जोड़ने के बाद एक मई से बड़े स्तर पर टीकाकरण जारी है. देश में 45 साल से उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन निशुल्क मुहैया करवाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : विपक्षी पार्टी के 12 नेताओं ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना पर दिया ये सुझाव

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या बुधवार को लगातार दूसरे दिन घटकर 37,04,099 हो गई. अब यह देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का 15.87 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 11,122 की गिरावट दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 13 राज्य भारत के कुल सक्रिय मामलों में 82.51 प्रतिशत का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें : सुखबीर ने पीएम से खराब वेंटिलेटर की खरीद की जांच के आदेश देने का आग्रह किया

ये राज्य हैं कर्नाटक (5,87,472), महाराष्ट्र (5,61,342), केरल (4,24,309), उत्तर प्रदेश (2,16,057), राजस्थान (2,05,730), आंध्र प्रदेश (1,95,102), तमिलनाडु ( 1,62,181), गुजरात (1,31,673), पश्चिम बंगाल (91,27,673), छत्तीसगढ़ (1,21,836), मध्य प्रदेश (1,11,366), हरियाणा (1,08,997) और बिहार (91,02,100) हैं. देश की कुल रिकवरी बुधवार को 1,93,82,642 रही. पिछले 24 घंटों में 3,55,338 रिकवरी के साथ नेशनल रिकवरी रेट 83.04 प्रतिशत था.

 

corona-vaccine Health Minister Dr Harsh vardhan dr-harsh-vardhan corona virus treatment india Corona Vaccine covid-19-vaccine
      
Advertisment