logo-image

विपक्षी पार्टी के 12 नेताओं ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना पर दिया ये सुझाव

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona Virus) तेजी से फैल रहा है तो वहीं कई राज्यों में आक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्षी दलों के 12 नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त पत्र लिखकर  कोविड 19 (COVID 19) से मुकाबला करने के उपायों का सुझाव दिया हैं.

Updated on: 12 May 2021, 08:13 PM

highlights

  • 12 विपक्ष नेताओं ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
  • कोरोना वायरस संक्रमण पर दिया सुझाव
  • राहुल गांधी पहले ही हैं सरकार पर हमलावर

 

नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona Virus) तेजी से फैल रहा है तो वहीं कई राज्यों में आक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्षी दलों के 12 नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त पत्र लिखकर  कोविड 19 (COVID 19) से मुकाबला करने के उपायों का सुझाव दिया हैं. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं. राहुल गांधी ने बुधवार को एक और ट्वीट कर कहा कि बार-बार दुखद समाचार आते जा रहे हैं. बुनियादी समस्याएं अभी तक सुलझाई नहीं गई हैं. इस महामारी में केंद्र सरकार की क्रूरता को हमारे देशवासी कब तक झेलेंगे? जिनकी जवाबदेही है, वे कहीं छुपे बैठे हैं.

यह भी पढ़ें : कोविड से प्रोफेसर्स की मौत, रमजान में शिक्षक अस्पताल बनवाने के लिए दे रहे हैं चंदा

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस ने कोविड के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए .हैशटैग स्पीक अप सेव लाइवस. अभियान शुरू किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस अभियान में शामिल हुए और कहा, .हमारे देश को इस संकटपूर्ण समय में मदद की जरूरत है. आइए हम सब अपनी जान बचाने के लिए कुछ करते हैं. कांग्रेस ने सरकार पर संकट को ठीक ढंग से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर गंभीर आपदा और नरेंद्र मोदी सरकार की 'उदासीनता' 'असंवेदनशीलता' और 'अक्षमता' का प्रत्यक्ष परिणाम है.

यह भी पढ़ें : 40 से 50 हजार रुपए में हो रही है प्लाज्मा की कालाबाजारी, आरोपी गिरफ्तार

भारत में कोरोना के सक्रिय मामलो में लगातार दूसरे दिन गिरावट

बता दें देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या बुधवार को लगातार दूसरे दिन घटकर 37,04,099 हो गई. अब यह देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का 15.87 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 11,122 की गिरावट दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 13 राज्य भारत के कुल सक्रिय मामलों में 82.51 प्रतिशत का हिस्सा हैं. ये राज्य हैं कर्नाटक (5,87,472), महाराष्ट्र (5,61,342), केरल (4,24,309), उत्तर प्रदेश (2,16,057), राजस्थान (2,05,730), आंध्र प्रदेश (1,95,102), तमिलनाडु ( 1,62,181), गुजरात (1,31,673), पश्चिम बंगाल (91,27,673), छत्तीसगढ़ (1,21,836), मध्य प्रदेश (1,11,366), हरियाणा (1,08,997) और बिहार (91,02,100) हैं.

देश की कुल रिकवरी बुधवार को 1,93,82,642 रही. पिछले 24 घंटों में 3,55,338 रिकवरी के साथ नेशनल रिकवरी रेट 83.04 प्रतिशत था. दस राज्यों में नई रिकवरी का 71.58 प्रतिशत हिस्सा है. वे महाराष्ट्र (71,966), केरल (32,976), उत्तर प्रदेश (29,358), कर्नाटक (22,358), तमिलनाडु (19,182), पश्चिम बंगाल (18,994), हरियाणा (15,728), गुजरात (15,198), आंध्र प्रदेश (14,502) और बिहार (13,852) हैं.