मगरमच्छ के सामने बकरी ऱखकर कर रहा था ऐसा स्टंट, फिर जो हुआ
फिनटेक को एआई का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी पर लगाना चाहिए अंकुश : डीएफएस सचिव
इन आदतों को अपनाकर, बुढ़ापे में कमजोर हड्डियों की समस्या को कहें अलविदा
लुधियाना : पंजाब रोडवेज कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन, 10 जुलाई को चंडीगढ़ में बड़े आंदोलन का ऐलान
Bihar Chunav : यूट्यूबर मनीष ने अब नई राजनीतिक राह पकड़ी, जनसुराज का दामन थामा
छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था चरमराई : भूपेश बघेल
माता-पिता की टेंशन खत्म! अब करोड़पति बन जाएंगे बच्चे, जानें इस सरकारी योजना की खासियत
IND vs ENG: बिहारी बाबू को पसंद है विदेशी धरती, इंग्लैंड में जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया में Team India को हार से बचाया
नोएडा : कांवड़ यात्रा के लिए परिवहन निगम की विशेष व्यवस्था, 40 बस चलेंगी

डोभाल ने 7 साल पहले ही किया था आगाह, चीन और पाक मिलकर रच रहे साजिश

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने साल 2013 में ही आगाह किया था कि चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ जासूसी कर रहा है और नार्थ ईस्ट के उग्रवादी संगठनों को हथियारों की सप्लाई में लगा हुआ है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने साल 2013 में ही आगाह किया था कि चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ जासूसी कर रहा है और नार्थ ईस्ट के उग्रवादी संगठनों को हथियारों की सप्लाई में लगा हुआ है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Ajit Doval

एनएसए अजीत डोभाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत और चीन से बीच लद्दाख के पैंगोग और गलवान में हुए ताजा विवाद के बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारत सरकार इस समस्या का समाधान डिप्लौमेटिक स्तर पर करने का प्रयास कर रहा है तो वहीं चीन लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर अपने सैनिकों की संख्या में इजाफा कर रहा है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने साल 2013 में ही आगाह किया था कि चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ जासूसी कर रहा है और नार्थ ईस्ट के उग्रवादी संगठनों को हथियारों की सप्लाई में लगा हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में दो आतंकी ढेर, CRPF जवान और बच्चे की हत्या में थे शामिल

अजीत डोभाल ने मुताबिक चीन की भारत के खिलाफ जासूसी की बात कोई नई नहीं हैं. दरअसल जब दलाईलामा ने भारत की शरण ली उसी समय चीन ने भारत की जासूसी तेज कर दी. साल 1959 में दलाईलामा अपने 80 हज़ार सैनिकों के साथ भारत में शरण ली तो उसके बाद से चीनी खुफिया एजेंसियां भारत में काफी सक्रिय हो गई. 2013 में भी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से चीनी सेना के एक जासूस पेमा सरींग को गिरफ्तार किया गया जो फेक आईडी कार्ड के जरिये अपनी पहचान छुपा कर दलाईलामा की जासूसी कर रहा था. डोभाल ने यह भी बताया कि 21 नवंबर 1959 को करम सिंह जो कि इंटेलिजेंस ब्यूरो में डिप्टी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी के पद पर तैनात थे उनकी चीनी सैनिकों से झड़प भी हुई थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ेंः गलवान घाटी में तनाव कम करने को लेकर चीन से बैठक आज, चुशूल में होगी वार्ता

कई सालों से चीन बना रहा प्लान
अजीत डोभाल के मुताबिक चीन पिछले कई सालों से यह योजना बना रहा है. इस बारे में सरकारों को पहले भी जानकारी दी गई. इस साजिशों के खिलाफ या तो सरकारें अनदेखी करती रही या कुछ भी कहने से बचती रहीं. डोभाल के मुताबिक भारत के खिलाफ चोरी छिपे साजिश पर बड़ा खुलासा एक बार फिर साल 2010 में हुआ जब नेपाल से लौटे एंटोनी शिमरे नाम के एक नार्थ-ईस्ट के उग्रवादी को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा. तब गिरफ्तार किए गए एंटोनी ने बताया था कि चीन से उसे बड़ी मात्रा में हथियारों को भारत भेजने की योजना बनाई है. इन हथियारों को नार्थ ईस्ट के उग्रवादी गुटों तक पहुंचाना था. अजीत डोभाल ने भारत के खिलाफ चीन की बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए बताया है कि भारत के खिलाफ चीन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भी मदद ले रहा है. 

Source : News Nation Bureau

ISI NSA laddakh Ajit Dobhal Indian NSA Ajit Doval
      
Advertisment