/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/17/viral-video-30-70.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
आपने डोली चायवाला का नाम तो सुना ही होगा? हम उसी डॉली चाय वाले की बात कर रहे हैं, जिसने दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स को चाय पिलाई थी. जब से बिल गेट्स डॉली की चाय की दुकान पर गए, तब से डॉली की किस्मत पूरी तरह से बदल गई. अब डॉली पहले जैसी डॉली नहीं रहा और न ही वह नागपुर में लोगों को चाय पिलाता है. हां, आप इसे पढ़ा है. डॉली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चाय बनाते नजर आ रहा है, लेकिन नागरपुर में नहीं बल्कि कहीं और, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
विदेशों में कर रहा है चाय का बिजनेस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह समुद्र किनारे चाय बना रहे हैं. डॉली उसी अंदाज में चाय बना रहा है, जिसके लिए जाना जाता है. हालांकि, वह नागपुर में नहीं बल्कि किसी और देश में चाय बना रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बड़े आराम से चाय बनाते नजर आ रहा है. चाय बनाता है और वहां मौजूद लोगों को चाय परोसता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि डॉली इन दिनों मालदीव में चाय का बिजनेस कर रहा है और यह वीडियो वहीं का है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मालदीव का नजारा हो सकता है.
डोली चाय वाला नाम तो सुना होगा आपने भी बंधा मालदीव में भी अपनी टी स्टाल लगा ली है और इतना फेमस हो गया की इसको मिलियन लोग फोलो करते हैं
इसके फेमस होने की वजह इसकी चाय हैं 🤔🤔या इसका चाय बनाने का स्टाइल है 🤔🤔 pic.twitter.com/XlbYWNH9rG— Shivani Vaishnav (@shivi_vaishnav) June 16, 2024
ये भी पढ़ें- मालिक हुआ परेशान...बंदर को रील देखने की गई है लत, नहीं हो रहा है किसी को भी यकीन
डॉली को देख लोग क्या बोले?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब लगता है पढ़ने की जरूरत नहीं है. जब कोई इंसान बिना पढ़े यहां तक पहुंच सकता है तो इसकी जरूरत क्या है? एक एक्स यूजर ने लिखा कि डॉली भाई ने वाकई चाय का कारोबार विदेश में फैलाया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई तरक्की कर ली, पहले नागरपुर और अब मालदीव में चाय बन रहा है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर डॉली क्या से क्या हो गया?
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया की पिच पर पाकिस्तान टीम की हो रही है जमकर धुलाई, देख आप भी पकड़ लेंगे पेट
Source : News Nation Bureau