/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/17/viral-video-monkey-use-phone-73.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखते ही चौंक जाएंगे. अगर हम आपसे कहे कि अब बंदरों को भी मोबाइल फोन का लत लग रहा है तो क्या आप यकीन करेंगे? हमें जहां तक लगता है कि विश्वास करने लायक नहीं है लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बंदर को लगी रील देखने की लत
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर बिस्तर पर आराम से लेटा हुआ नजर आ रहा है. बंदर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे पाला गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर ने इंसानों की तरह कपड़े पहने हुए हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह इंसान की तरह फोन का इस्तेमाल कर रहा है. जैसे आज इंसान अपने फोन पर बिजी रहते हैं, ये बंदर भी वैसा ही कर रहा है. वीडियो को देखकर हम कह सकते हैं कि वो रील ही देख रहा होगा. ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Me 24×7 ! pic.twitter.com/ipmcktuL6U
— Pallavi ♡ (@Memesaddicted_) June 16, 2024
ये भी पढ़ें- बाघ के साथ घूमती लड़की का वीडियो वायरल, हॉट ड्रेस से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, लोग बोले- OMG!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज कुछ भी देखा जा सकता है. एक यूजर ने लिखा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, इंसान पहले बंदर थे, है ना? एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई ये देखकर वो वाकई हैरान हैं, वो एक इंसान की तरह व्यवहार कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, थोड़ा और इंतजार करें, क्या देखने को मिलेगा. वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे तो अभी विश्वास नहीं हो रहा है कि ये बंदर ही क्या?
Source : News Nation Bureau