New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/15/pakistancrickett20worldcup1-65.jpg)
पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप का सपना अधूरा रह गया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऐसे मे पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने देश लौटेने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं नजर आ रहा है. हालांकि, अगर वे सभी अमेरिका गए हैं, तो कुछ शॉपिंग करेंगे, तस्वीरें खिंचवाएंगे और फिर पाकिस्तान लौट आएंगे. अब सोच रहे हैं कि हम ऐसा क्यों लिख रहे हैं, अरे ये हमने नहीं लिखा. क्रिकेट फैंस ये फनी पोस्ट और मीम्स बना रहे हैं. ये सब वही लिख रहे हैं. पाकिस्तान की खराब प्रदर्शन पर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही है.
पाकिस्तान की किस्मत पर क्या कहा जाए?
आयरलैंड और अमेरिका के बीच खेले जाने वाले मैच पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भी नजर थी. क्योंकि, अगर आयरलैंड यह मैच अमेरिका को हराकर जीत जाता तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में बनी रहती. लेकिन बाबर आजम जो सोच रहे थे उसके ठीक उलट हुआ. बारिश ने पाकिस्तानियों की किस्मत धो दी. बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
ये भी पढ़ें- बहन निधि ने बताई सौरभ के संघर्ष की कहानी, आज भी मैच के बाद करना पड़ता है ऑफिस का काम
सुपर-8 के क्वालीफिकेशन ये मैच था अहम
बता दें कि फ्लोरिडा में आयरलैंड और अमेरिका के बीच एक अहम मैच खेला जाने वाला था. सुपर-8 के क्वालीफिकेशन के लिए ये मैच बेहद अहम था. लेकिन, फ्लोरिडा में खराब मौसम के कारण यह मैच रद्द कर दिया गया. काफी देर तक इंतजार हुआ लेकिन फिर भी मैच नहीं हो सका और आखिरकार अधिकारियों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. परिणामस्वरूप, दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला.
यूजर्स ने ले लिए जमकर मजे
सोशल मीडिया पर यूजर्स ऐसे-ऐसे पोस्ट लिख रहे हैं कि देख आप हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगी. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान ने T20WC से पहले सैन्य प्रशिक्षण किया क्योंकि वे जानते थे कि वे जीत नहीं पाएंगे और उनका भविष्य उनकी सेना के साथ है. एक यूजर ने लिखा कि कराची एयरपोर्ट के लिए क्वालिफाई करने पर पाकिस्तान टीम को बधाई. आइए कुछ ऐसे मीम्स और वायरल पोस्ट पर नजर डालते हैं, जो वाकई में हंसने लायक है.
Pakistan did military training prior to the T20WC cause they knew they ain’t gonna win shit and their future is with their military. They ain’t doing shit there too 🤣🤣🤣#Pakistan #T20WorldCup
— Varun Velamakanti (@VarunSunRisers) June 14, 2024
Good Bye Pakistan 💔#BabarAzam #Pakistan #T20WC pic.twitter.com/QiHRP7yidg
— Muhammad Noman (@nomanedits) June 14, 2024
Pakistan has Qualified For Karachi Airport Successfully 😂#USAvsIRE#T20WorldCup2024#Pakistan#india#florida
— Rushi shinde (@Rushish88137970) June 14, 2024
Well done USA! Good bye Pakistan 👋#IREvsPAK #pakistan pic.twitter.com/8meON6uQJd
— Ranganath RNG (@ranganathrng) June 14, 2024
Bye Bye #Pakistan 😜💥🐪 #USAvsIRE pic.twitter.com/9luf80kF3v
— Dr santosh Tiwari (@DrsantoshTiwar3) June 14, 2024
#Pakistan #USAvsIRE #T20WorldCup pic.twitter.com/y08Y0xbhCS
— Prince (@Worldwar3meme) June 14, 2024
Source : News Nation Bureau