Advertisment

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के मिले 93 केस, 2 मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां लगातार दूसरे दिन कोरोना के 93 ​केस मिले हैं. जबकि स​क्रिय कसों का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Coronavirusc

Coronavirus( Photo Credit : news nation)

Advertisment

भारत शुक्रवार को अमेरिका और ब्राजील के बाद कोविड महामारी  ( Coronavirus in delhi ) से चार लाख मौतों को पार करने वाला तीसरा देश बन गया. पिछले 24 घंटों में 853 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इसी अवधि में 46,617 नए मामले सामने आए. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां लगातार दूसरे दिन कोरोना के 93 ​केस मिले हैं. जबकि स​क्रिय कसों का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है.

यह भी पढ़ेंः IPS मुकुल गोयल ने ग्रहण किया यूपी के DGP का चार्ज, विभाग को दी ये बड़ी सलाह

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार- 

  • लगातार दूसरे दिन 93 कोरोना केस
  • एक हजार के करीब पहुंचा सक्रिय मरीजों का आंकड़ा
  • संक्रमण दर 0.13 फीसदी
  • 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,983
  • 1041 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
    (13 फरवरी को भी 1041 ही थी संख्या)
  • होम आइसोलेशन में 313 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार 0.07 फीसदी हुई
  • रिकवरी दर पहली बार 98.18 फीसदी हुई
  • 24 घंटे में सामने आए 93 केस, कुल आंकड़ा 14,34,374
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 407 मरीज, कुल आंकड़ा 14,08,350
  • 24 घंटे में हुए 73,565 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,16,33,137
    (RTPCR टेस्ट 51,317 एंटीजन 22,248)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 1288
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

यह भी पढ़ेंः चाचा को फंसाने के लिए मुनव्वर राना के बेटे ने रची थी साजिश, UP पुलिस ने किया खुलासाv

 वहीं, छह लाख मौतों के साथ अमेरिका सूची में सबसे ऊपर है और उसके बाद ब्राजील में कोरोनो वायरस के 5.2 लाख मामले है. देश में कोविड-19 से पहली मौत पिछले साल मार्च में हुई थी.  23 मई, 2021 को, देश में 24 घंटों में 4,454 मौतों के साथ सबसे ज्यादा मौतें देखी गईं। 30 जून को, भारत में कोरोनोवायरस के कारण 817 मौतें दर्ज की गईं, जो 10 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. शुक्रवार को पिछले दो महीनों में लगातार 14वां दिन है जब टोल 2,000 अंक से नीचे रहा है. भारत द्वारा 25 जून को तीन करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद कुल मामले बढ़कर 3,04,58,251 हो गए. पिछले 50 दिनों में एक करोड़ मामले जोड़कर तीन करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज करने वाला भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश है. यह लगातार 24 वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए. 29 जून को, भारत में 37,566 मामले दर्ज किए गए, जो 18 मार्च के बाद सबसे कम है जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली: 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत,  मौत का कुल आंकड़ा, 24,983
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 407 मरीज, कुल आंकड़ा 14,08,350
  • 23 मई को, देश में 24 घंटों में 4,454 मौतों के साथ सबसे ज्यादा मौतें

 

covid cases New Covid Cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment