logo-image

दिल्ली में 24 घंटे के भीतर मिले कोरोना के 46 केस, कोई मौत नहीं

भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 44,658 नए मामले सामने आए और 496 लोगों की मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी

Updated on: 27 Aug 2021, 10:53 PM

नई दिल्ली:

भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 44,658 नए मामले सामने आए और 496 लोगों की मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. भारत में कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर घटकर 97.60 प्रतिशत रह गई है. दूसरी ओर, पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 11,174 की वृद्धि देखी गई और वर्तमान में यह 3,44,899 है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां एक दिन में कोरोना वायरस के 46 केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान एक भी मौत रिकॉर्ड नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : सीतारमण ने त्रिपुरा को और अधिक बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं का आश्वासन दिया

  • लगातार दूसरे दिन नहीं हुई एक भी मौत, 25,080 है दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
  • 24 घंटे में आए 46 केस, ICMR पोर्टल पर अपलोड हुए, सेंट्रल, ईस्ट और नॉर्थ वेस्ट जिले से जुड़े पिछले हफ्तों के 15 केस
  • 0.06 फीसदी है दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर
  • सक्रिय मरीजों की संख्या 412
  • होम आइसोलेशन में 103 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.28 फीसदी 
  • रिकवरी दर 98.22 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 46 केस, कुल आंकड़ा 14,37,656
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 62 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,164
  • 24 घंटे में हुए 74,649 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,54,27,976
    (RTPCR टेस्ट 51,091 एंटीजन 23,558)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 219
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

यह भी पढ़ें : लखनऊ प्रभारी सीजेएम ने 9 सितंबर तक अमिताभ ठाकुर को न्यायिक हिरासत में भेजा

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, कुल 32,988 रोगियों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे भारत में कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,18,21,428 हो गई है. कोविड के कारण भारत में अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,36,861 हो गई है. पिछले 63 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत (2.10 प्रतिशत) से नीचे बनी हुई है. लगातार 31 दिनों तक दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे बनी रही और वर्तमान में 2.45 प्रतिशत है. इस बीच, भारत ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के तहत कोरोनवायरस के खिलाफ 61.22 करोड़ वैक्सीन खुराक के लैंडमार्क को पार कर लिया है. पिछले 24 घंटों में कोविड टीकों की 70 लाख से अधिक खुराकें दी गईं.