/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/17/rajnathsinghloc-78.jpg)
LOC पर पहुंचे रक्षा मंत्री, हथियारों और गोला-बारूद का निरीक्षण किया( Photo Credit : Ani)
चीनी सरहद का दौरा करने के बाद अब भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) पाकिस्तान की सरहद के पास पहुंच गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू कश्मीर की कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया. रक्षा मंत्री ने यहां तैनात सैनिकों से बात की. इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहे.
#WATCH Defence Minister Rajnath Singh inspected arms and ammunition during his visit to a forward post near LoC in Kupwara district, J&K, earlier today pic.twitter.com/syjxRmToVM
— ANI (@ANI) July 18, 2020
यह भी पढ़ें: गलवान घाटी में हिंसक झड़प पर भारत का शक सही, अमेरिकी रिपोर्ट ने भी किया चीनी षड्यंत्र का खुलासा
कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास फॉरवर्ड पोस्ट पर रक्षा मंत्री ने हथियारों और गोला-बारूद का निरीक्षण किया. वहां भारतीय सेना के जवानों के साथ राजनाथ सिंह ने 'भारत माता की जय' का नारा लगाए. इसके अलावा रक्षा मंत्री ने जवानों को मिठाई भी खिलाई और उनका मनोबल बढ़ाया. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें इन बहादुर और साहसी सैनिकों पर बेहद गर्व है, जो हमारे देश की हर स्थिति में सुरक्षा कर रहे हैं.
#WATCH Defence Minister Rajnath Singh among troops during his visit to a forward post near LoC in Kupwara district, J&K, earlier today. pic.twitter.com/d2ggx21nLw
— ANI (@ANI) July 18, 2020
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन किए और वहां पूजा अर्चना की. रक्षा मंत्री ने मंदिर परिसर में करीब एक घंटा बिताया. अमरनाथ गुफा को हिंदू धर्म के पवित्रतम धर्म स्थलों में से एक माना जाता है और हर साल हजारों श्रद्धालु यहां तीर्थयात्रा पर आते हैं. उन्होंने जम्मू कश्मीर के दौरे के दूसरे दिन अमरनाथ गुफा के दर्शन किए.
#WATCH Defence Minister Rajnath Singh, Chief of Defence Staff General Bipin Rawat, and Army Chief General MM Naravane offered prayers at Amarnath Temple, earlier today pic.twitter.com/jI3HB5ZJAg
— ANI (@ANI) July 18, 2020
यह भी पढ़ें: निवेशकों के लिए भारत सबसे पसंदीदा जगह, अमेरिका इस साल कर चुका है 40 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश
अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा हालात की समीक्षा की थी. उन्होंने सशस्त्र बलों से पाकिस्तान के किसी भी गलत कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा. उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों से पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भी कहा.