logo-image

मनोहर पर्रिकर ने पीएम मोदी को दिया सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय, कहा मैंने सिर्फ साथ दिया

ये बात रक्षामंत्री ने बुधवार को मुबंई में हो रही मैटीरियल्स इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में कही।

Updated on: 12 Oct 2016, 04:26 PM

मुंबई:

भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सरकार के राजनीतिक फायदा उठाने की बात पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने बयान दिया है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। पर्रिकर ने कहा, "मैंने सिर्फ पीएम मोदी का साथ दिया है।" ये बात रक्षामंत्री ने बुधवार को मुबंई में हो रही मैटीरियल्स इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में कही।

मनोहर पर्रिकर ने आगे कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगे वाले बहुत से लोगों को ये बयान संतुष्ट कर देगा।"

बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी और उनके कुछ सीनियर ऑफिसर सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:

सर्जिकल स्ट्राइक: मनोहर पर्रिकर ने कहा- सेना के मामले में मर्यादा का करें पालन

100% परफेक्ट था सर्जिकल स्ट्राइक, नहीं जारी करेंगे वीडियो: रक्षामंत्री पर्रिकर

सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले पर्रिकर, भारतीय सेना को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं